90 दिनों में ईडी और सीबीआई ने मारा इन 8 ठिकानों पर छापा, करोड़ों की नकदी के अलावा जब्त हुआ ये सामान

झारखंड में हुए खनन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को 16 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर रेड मारी। इसके साथ ही बिहार में आरजेडी के नेताओं के घर भी छापेमारी चल रही है। बता दें कि ईडी और सीबीआई ने पिछले तीन महीने में कई छापे मारे हैं। आइए जानते हैं। 

नई दिल्ली। झारखंड में हुए खनन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को 16 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर भी रेड मारी गई। प्रेम प्रकाश के घर तिजोरी से दो AK-47 राइफल और 60 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा प्रेम प्रकाश के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है। दूसरी ओर, बिहार में भी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर छापा मारा है। इसमें लालू यादव की पार्टी RJD के नेता सुनील सिंह और सुबोध राय के अलावा राज्यसभा सांसदों अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं। पिछले 3 महीनों की बात करें तो दोनों ही जांच एजेंसियों ने कई जगह छापेमारी की है, जिसमें अरबों की संपत्ति बरामद हुई है। आइए जानते हैं 90 दिनों में ईडी और सीबीआई ने कहां-कहां छापा मारा और क्या-क्या बरामद हुआ। 

1- मनीष सिसोदिया 
किसने छापा मारा : सीबीआई

कब - 19 अगस्त, 2022
कहां - दिल्ली
दिल्ली आबकारी नीति केस में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा 21 अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारी की। इस मामले में 11 अधिकारियों के घर भी सीबीआई ने छापा मारा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्साइज पॉलिसी पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 

Latest Videos

2- मुख्तार अंसारी के ठिकाने 
किसने छापा मारा : ईडी 

कब - 18 अगस्त, 2022
कहां - दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के घरों पर छापेमारी की है। इसके अलावा अंसारी के भाई अफजल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर भी ईडी ने रेड मारी। बता दें कि मुख्तार अंसारी इस समय यूपी की बांदा जेल में बंद है। उसे पंजाब से बांदा जेल शिफ्ट गया था। 

3- नेशनल हेराल्ड दफ्तर
किसने छापा मारा : ईडी 

कब - 2 अगस्त, 2022
कहां - दिल्ली, कोलकाता
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने 2 अगस्त की सुबह नई दिल्ली और कोलकाता स्थित ऑफिस के अलावा 12 जगहों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान नेशनल हेराल्ड दफ्तर सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई मौजूद नहीं था। बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने मनीलॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से पूछताछ की थी। 
4- रेलवे में रिश्वतखोरी
किसने छापा मारा : सीबीआई

कब - 2 अगस्त, 2022
कहां - पटना, कोलकाता, हाजीपुर, समस्तीपुर और सोनपुर
सीबीआई ने पटना, कोलकाता, हाजीपुर, समस्तीपुर और सोनपुर में छापेमारी कर पूर्व मध्य रेलवे में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया। सीबीआई ने रेलवे के तीन बड़े अफसर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया। छापे के दौरान 46.50 लाख रुपए भी जब्त किए गए। सीबीआई ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के इन अधिकारियों पर जोन के अधीन वेंडरों को सामान की मनमर्जी के मुताबिक लोडिंग के लिए रैक उपलब्ध कराने का आरोप है। इसके बदले में कंपनी द्वारा रेलवे अधिकारियों को हर महीने रिश्वत के तौर पर मोटी रकम दी जाती थी। 

5- पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी
किसने छापा मारा : ईडी 

कब - 21 और 28 जुलाई, 2022
कहां - कोलकाता
पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उसकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। इस दौरान 21 जुलाई को अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश, 20 मोबाइल फोन और 80 लाख की ज्वैलरी मिली। वहीं 28 जुलाई को अर्पिता के बेलघोरिया वाले फ्लैट और अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया, जहां से 29 करोड़ कैश, 3 करोड़ का गोल्ड और 4 लग्जरी कारें बरामद हुईं।   

6- पंकज मिश्रा (हेमंत सोरेन के करीबी)
किसने छापा मारा : ईडी 

कब - 8 जुलाई, 2022
कहां - धनबाद, रांची
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टोल प्लाजा निविदा घोटाला केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित घर और उनसे जुड़े लोगों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। साहिबगंज, बरहेट और राजमहल के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे गए। ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा के धनबाद स्थित आवास पर रेड मारी। इसके अलावा दो पत्थर कारोबारियों के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची थी।

7- चाइनीज मोबाइल कंपनी Vivo
किसने छापा मारा : ईडी 
कब - 5 जुलाई, 2022

कहां - देश के 40 से ज्यादा शहरों में
प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो और इससे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की। ईडी ने मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में जांच के लिए देशभर में 40 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई। कंपनी के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण के राज्यों में मौजूद ठिकानों पर छापे मारे गए। बता दें कि 2020 में वीवो में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। देशभर में एक ही आईएमईआई नंबर के 13,500 स्मार्टफोन का पता चला था। ईडी को शक है कि वीवो में फर्जी तरीके से पैसों की हेराफेरी की गई है। 

8- सत्येन्द्र जैन के ठिकाने
किसने छापा मारा : ईडी 

कब - 7 जून, 2022
कहां - दिल्ली
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के 7 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। इस दौरान एजेंसी को बड़ी संख्या में कैश और गोल्ड बरामद हुआ। ईडी ने छापेमारी में करीब 3 करोड़ कैश बरामद किया है। इसके अलावा जैन के ठिकाने से सोने के सिक्के, बिस्किट और बड़ी मात्रा में चांदी भी मिली है। बता दें कि ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन को ED ने अगस्त 2017 में उनके खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के तहत अरेस्ट किया था।

ये भी देखें : 

अर्पिता मुखर्जी का जीजा है कैब ड्राइवर है, पार्थ की GF ने अपनी 3 कंपनियों में दे रखी थी इतनी बड़ी जिम्मेदारी

अर्पिता से मिलने कौन कौन आता था घर, बंगाल में एक बड़े काम को अंजाम देने के लिए जमीन ढूंढ चुकी थी पार्थ की GF

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December