
ED Probe YouTuber Wedding: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से ताल्लुक रखने वाले अनुराग द्विवेदी इन दिनों सोशल मीडिया नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच को लेकर सुर्खियों में हैं। खुद को YouTube पर क्रिकेट इंफ्लुएंसर और फैंटेसी क्रिकेट का चेहरा बताने वाले अनुराग पर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। इसी बीच उनकी दुबई में हुई लग्जरी क्रूज़ शादी ने लोगों और जांच एजेंसियों दोनों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
25 नवंबर को अनुराग द्विवेदी ने अपनी 12 साल की गर्लफ्रेंड तमन्ना से क्वीन एलिजाबेथ-II क्रूज़ पर शादी रचाई। यह कोई आम शादी नहीं थी। इस शादी के लिए 130 से ज़्यादा मेहमानों को दुबई बुलाया गया, जिनमें से कई लोग पहली बार विदेश गए थे। सूत्रों के मुताबिक, सभी मेहमानों का फ्लाइट टिकट, वीजा, होटल, खाना, लोकल ट्रांसपोर्ट और घूमने-फिरने का पूरा खर्च अनुराग ने खुद उठाया।
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हर एक मेहमान पर औसतन 90 हजार से 1 लाख रुपये तक खर्च हुआ। यानी सिर्फ ट्रैवल और स्टे पर ही 1.3 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम खर्च होने की बात सामने आई है। जिन मेहमानों के पास पासपोर्ट नहीं था, उनके लिए भी पासपोर्ट बनवाए गए। दुबई में उन्हें 25 से ज़्यादा लग्जरी होटल कमरों, खास गाड़ियों और बुर्ज खलीफा व दुबई क्रीक जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स की सैर कराई गई।
क्रूज़ के ओपन डेक पर हुई शादी के जश्न में एक जाने-माने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और एक्टर ने लाइव परफॉर्मेंस दी। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिसके बाद सवाल उठने लगे कि इतना पैसा आया कहां से?
ED के मुताबिक, अनुराग द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया और उससे मिली रकम को हवाला चैनलों के जरिए दुबई भेजा। इस पैसे का इस्तेमाल वहां रियल एस्टेट निवेश में किया गया। अब तक ED ने यूपी और दिल्ली में छापेमारी, बैंक खाते फ्रीज, नकदी जब्त और उन्नाव स्थित घर से लैंबॉर्गिनी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें जब्त की हैं। सूत्रों का दावा है कि उनसे जुड़ी कुल संपत्तियां करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई हैं।
ED कई बार अनुराग को समन भेज चुकी है, लेकिन वह अब तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इस मामले में उनके तीन कथित सहयोगियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अनुराग खुद दुबई में रह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर 2.3 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स रखने वाले अनुराग अक्सर खुद को मिडिल क्लास बैकग्राउंड से निकला सफल यूट्यूबर बताते हैं। लेकिन अब उनकी लाइफस्टाइल, लग्जरी शादी और विदेशी निवेश को लेकर सवाल लगातार गहराते जा रहे हैं। क्या यह सिर्फ एक लग्जरी शादी थी, या फिर मनी लॉन्ड्रिंग की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं?