
नई दिल्ली। ईडी (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राज कुमार आनंद के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है। राज कुमार के दिल्ली स्थित 11 अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राज कुमार आनंद के खिलाफ केस दर्ज किया था। उनपर 7 करोड़ रुपए से अधिक की सीमा शुल्क चोरी और अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के लिए आयात पर झूठी घोषणाओं का आरोप लगाया गया था। इस मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है। 57 साल के आनंद दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह आप की दिल्ली सरकार में समाज कल्याण और एससी/एसटी कल्याण मंत्री हैं।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर ED से कहा- राजनीति से प्रेरित है आपका समन, BJP के कहने पर भेजा
सौरभ भारद्वाज ने पूछा- भाजपा के कितने मंत्रियों के घर पड़ा छापा?
दिल्ली के मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने राज कुमार आनंद के घर हुई छापेमारी पर कहा, "राज कुमार आनंद का दोष यह है कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री हैं। अंग्रेजों के जमाने में भी अगर आपको किसी के घर में सर्च करनी होती थी तो कोर्ट से सर्च वारंट लेने की जरूरत पड़ती थी। अंग्रेज भी यह जानते थे कि पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर सर्च करने की इजाजत दे दी तो दहशत का माहौल होगा। इसलिए कोर्ट सर्च वारंट देते थे। आज ईडी को किसी कोर्ट की जरूरत नहीं है। ईडी के अफसर खुद तय करते हैं कि आज किसके घर पर छापा मारना है। छापा सिर्फ विपक्षी दलों के यहां ही मारा जाता है। भाजपा के कितने मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के यहां अब तक छापा पड़ा है? केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।"
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेट एयरवेज की 538 करोड़ की संपत्ति सीज, नरेश गोयल पहले से ही जेल में...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.