कोलकाता में ED ने छापा मारकर कारोबारी के ठिकाने से बरामद किया 17 करोड़, TMC ने केंद्र पर लगाया यह आरोप

Published : Sep 11, 2022, 09:03 AM ISTUpdated : Sep 11, 2022, 09:06 AM IST
कोलकाता में ED ने छापा मारकर कारोबारी के ठिकाने से बरामद किया 17 करोड़, TMC ने केंद्र पर लगाया यह आरोप

सार

ईडी (Enforcement Directorate) ने कोलकाता में गेमिंग ऐप मामले में एक कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी कर 17.32 करोड़ रुपए बरामद किया है। इसपर राजनीति शुरू हो गई है। टीएमसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह विपक्षी दलों की सरकार को अस्थिर कर रही है।   

कोलकाता। ईडी (Enforcement Directorate) ने शनिवार को कोलकाता में एक कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी कर 17.32 करोड़ रुपए बरामद किया। शनिवार देर रात तक मशीनों से नोटों की गिनती की गई। अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी की मदद से राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। टीएमसी नेता हाकिम ने पूछा कि क्या ईडी की जांच पश्चिम बंगाल और उन राज्यों तक ही सीमित है जहां विपक्षी दलों की सरकार है। 

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कोलकाता की एक मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटरों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ऐप प्रमोटरों के राजनीतिक लिंक की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि बरामद किए गए पैसे से किसे फायदा होने वाला था। एजेंसी को जानकारी मिली थी कि गेमिंग ऐप की मदद से भोले-भाले गेमर्स से धोखाधड़ी की जा रही है।

नहीं मिला मुख्य आरोपी आमिर खान 
ईडी ने बरामद किए गए पैसों की तस्वीर जारी की है। इसमें 500 और 2000 रुपए के सैकड़ों बंडलों को देखा जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नकदी कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में स्थित एफ 7. एन ए खान परिसर से बरामद की गई। ईडी आमिर खान नाम के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। वह छापेमारी वाले परिसर में नहीं मिला।

एजेंसी के अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों की मदद ली। पांच मशीनों से घंटों तक नोटों की गिनती की गई। इसके बाद नोटों को स्टील के बॉक्स में रखकर बैंक ले जाया गया। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसकी तलाशी 'ई-नगेट्स' नाम के गेमिंग ऐप से जुड़े आधा दर्जन स्थानों और उसके प्रमोटर आमिर खान और अन्य पर की गई।

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन की विधायकी भी खतरे में, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस में EC ने गवर्नर को भेजी चिट्ठी

टीएमसी और भाजपा के बीच जुबानी लड़ाई शुरू
ईडी की ताजा छापेमारी के बाद टीएमसी और भाजपा के बीच जुबानी लड़ाई शुरू हो गई। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि उनकी पार्टी का संबंधित व्यवसायी से कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र सरकार ईडी और अन्य एजेंसियों द्वारा राज्य के कारोबारियों का उत्पीड़न कर रही है। उनकी कोशिश डर फैलकर राज्य से निवेशकों को दूर करना है। इसके जवाब में भाजपा ने कहा है कि छापेमारी सिर्फ बेईमान व्यापारियों के खिलाफ हो रही है। अगर टीएमसी के नेताओं के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो वे डर क्यों रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस से की बात: दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती पर बल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!