Election Commission New Rules: EVM पर रंगीन तस्वीर, सीरियल नंबर, बिहार से लागू होंगे ये नए नियम

Published : Sep 17, 2025, 06:46 PM ISTUpdated : Sep 17, 2025, 07:08 PM IST
EVM

सार

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से चुनाव आयोग कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। अब प्रत्याशी की रंगीन तस्वीर ईवीएम मतपत्रों पर छपेगी। उम्मीदवार के सीरियल नंबर को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।

Election Commission of India: बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में मतदाताओं को कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अब EVM पर प्रत्याशी की रंगीन तस्वीर और सीरियल नंबर दिखेगा। चुनाव आयोग ने ईवीएम मतपत्रों के लेआउट में बदलाव करने के लिए अपने गाइडलाइन को अपडेट किया है।

उम्मीदवार के चेहरे को आसानी से पहचान सकेंगे मतदाता

निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत प्रावधान किया गया है कि उम्मीदवारों की तस्वीरें अब रंगीन प्रिंट की जाएंगी। ये पहले के ब्लैक एंड व्हाइट या बिना फोटो वाले वर्जन के स्थान पर होंगी। इससे लोग आसानी से अपने प्रत्याशी को पहचान सकेंगे। तस्वीर आवंटित फोटो स्थान के तीन-चौथाई हिस्से को कवर करेगी। इससे मतदाता चेहरों को अधिक स्पष्ट रूप से देख पाएंगे। उम्मीदवार के सीरियल नंबर को बैलेट पेपर पर अधिक प्रमुखता से अंकित किया जाएगा।

पहले सिर्फ उम्मीदवार का मूल विवरण जैसे नाम, पार्टी का सिंबल और सीरियल नंबर मांगा जाता था। उम्मीदवार के फोटो या नहीं होते थे या छोटे आकार के ब्लैक एंड व्हाइट होते थे। नए बदलाव में मतपत्रों को अधिक मतदाता-अनुकूल बनाने तथा मतदान केंद्रों पर भ्रम की स्थिति कम करने के लिए डिजाइन और प्रिंट दोनों में बदलाव किया गया है।

चुनाव आयोग ने क्या नया किया?

  • ईवीएम मतपत्रों पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपी होंगी। उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर वाली जगह के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा।
  • उम्मीदवार का सीरियल नंबर प्रिंट किया जाएगा। फॉन्ट का आकार 30 होगा। इसे बोल्ड में लिखा जाएगा।
  • सभी उम्मीदवारों के नाम या नोटा को आसानी से पढ़ने लायक बनाने के लिए एक ही फॉन्ट टाइप और पर्याप्त आकार में प्रिंट किया जाएगा।
  • EVM मतपत्र 70 GSM कागज पर प्रिंट किए जाएंगे। विधानसभा चुनावों के लिए गुलाबी कागज का इस्तेमाल होगा।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार को झटका, 3 बार की JDU विधायक ने ज्वाइन किया जनसुराज

बिहार में चुनाव आयोग ने कराई वोटर लिस्ट की जांच

बिहार विधानसभा चुनावों से नए सिरे से ईवीएम मतपत्र लाने का चुनाव आयोग का फैसला वोटर लिस्ट की जांच कराने के बाद आया है। बिहार में चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराया है। इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है। विपक्षी दलों ने लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटने के आरोप लगाए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

यह भी पढ़ें- मोकामा में भूमिहारों के बीच तेजस्वी यादव ने चल दी बड़ी चाल, अनंत सिंह को मात देने का बनाया तगड़ा प्लान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे