Karnataka Assembly Election 2023: एक चरण में होगा चुनाव, 10 मई को मतदान, 13 को आएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। एक फेज में चुनाव होगा। 

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव एक चरण में कराए जाएंगे। 

कर्नाटक चुनाव कार्यक्रम

Latest Videos

58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे

24 मई को समाप्त होने वाला है विधानसभा के सदस्यों का कार्यकाल
24 मई को कर्नाटक विधानसभा के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उम्मीद है कि मई के दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। बीजेपी के विधायकों की संख्या 121 है। वहीं, कांग्रेस के पास 70 और JD(S) के पास 30 विधायक हैं।

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर चुनाव होने हैं। ये सीटें छह अलग-अलग क्षेत्रों (बेंगलुरु, मध्य, तटीय, हैदराबाद-कर्नाटक, मुंबई-कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक) में फैली हैं। मुंबई-कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक राज्य के सबसे बड़े क्षेत्र हैं। इनमें क्रमशः 50 और 51 विधानसभा सीटें हैं। कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं। पार्टी के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है।

कांग्रेस और आप ने जारी किए हैं प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही (25 मार्च को) अपने 124 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ेंगे और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) भी कर्नाटक में चुनाव लड़ने जा रही है। 20 मार्च को पार्टी ने 80 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। आप ने कहा है कि वह राज्य के सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। JD(S) ने 93 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts