इलेक्शन कमीशन ने सचिन तेंदुलकर को क्यों बनाया 'नेशनल आइकन'? लोकसभा चुनाव 2024 में कैसे होगा फायदा

चुनाव आयोग ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नेशनल आइकन बनाया है। यह पहल आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में मतदान बढ़ाने के लिए की गई है।

 

नई दिल्ली। अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने हैं। इससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आगे आएं इसके लिए चुनाव आयोग ने अहम पहल किया है। आयोग ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 'नेशनल आइकन' बनाने का फैसला किया है।

सचिन तेंदुलकर टीवी, रेडियो और संचार के अन्य माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। बुधवार को चुनाव आयोग और सचिन तेंदुलकर के बीच इस संबंध में MoU (memorandum of understanding) साइन किया जाएगा। इसके तहत चुनाव आयोग तेंदुलकर के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट करेगा।

Latest Videos

चुनाव आयोग ने बताया लोगों में जागरुकता फैलाने में मदद करेंगे तेंदुलकर

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर बताया कि सचिन तेंदुलकर का युवाओं पर बहुत प्रभाव है। युवा उन्हें रोल मॉडल मानते हैं। सचिन तेंदुलकर नेशनल आइकन के रूप में आगामी चुनावों, खासकर लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने में अहम रोल निभाएंगे। वे लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। चुनाव आयोग की कोशिश है कि सचिन तेंदुलकर मतदान के प्रति शहरी लोगों और युवाओं की उदासीनता को दूर करें।

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में सिलेक्ट न होने पर यूजी चहल का छलका दर्द... सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब

पंकज त्रिपाठी को पिछले साल बनाया गया था नेशनल आइकन

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग ने किसी सेलिब्रिटी को अपना नेशनल आइकन बनाया है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने खेल और सिनेमा सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोगों को नेशनल आइकन बनाया है। इन सेलिब्रिटी द्वारा किए गए प्रचार का असर चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ने के रूप में दिखा है। पिछले साल चुनाव आयोग ने एक्टर पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकन बनाया था। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा एमएस धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम को नेशनल आइकन बनाया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh