
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के द्वारा पुलिस को पत्र लिखा गया है। बीते दिनों हुई घटना और सुरक्षा को लेकर यह पत्र लिखा गया और मामले में एक्शन की मांग की गई है।
पश्चिम बंगाल में गहन मतदाता पुनरीक्षण के बीच चुनाव आयोग ने पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस को पत्र लिखा है। इस पत्र में एसआईआर की ड्यूटी में तैनात चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को पत्र लिख सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। बताया गया कि 24 नवंबर को भी मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय की सुरक्षा तोड़ी गई थी। कहा गया कि चीफ इलेक्शन ऑफिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है। उनके कार्यालय और आवास की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की गई है। पुलिस को लिखे गए पत्र में बीते दिनों हुई घटना का जिक्र करते हुए मामले में एक्शन की भी जानकारी मांगी गई है।