
लॉस एंजिल्सः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे कंपनी या कारोबार के लिए नहीं, वे इस बार अपने परिवार के कारण सुर्खियों में हैं। उनकी ट्रांसजेंडर बेटी (Elon Musk Transgender Daughter) कोर्ट में पहुंच गई है। वह अपना नाम बदलना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दायर की है। बेटी ने कहा है कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता से किसी भी तरह का कोई रिस्ता नहीं रखना चाहती हैं। साथ ही वह अपने पिता से अलग भी होना चाहती हैं। बेटी ने कोर्ट में दिए अर्जी में कहा है कि उन्हें नई जेंडर का पहचान, नया जन्म प्रमाण पत्र और बदला हुआ नाम मिले। यह अर्जी अप्रैल में सेंटा मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपिरियर कोर्ट में दायर की गई है।
एलन मस्क का बच्चे की मां से हो गया है तलाक
एलन मस्क के इस बच्चे की मां का नाम जस्टिन विल्सन है। एलन मस्क से वर्ष 2008 में उनका तलाक हो चुका है। इसके बाद मस्क और इस बच्चे के बीच कोई विवाद की खबरें भी सामने नहीं आई थीं। इस बच्चे का नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क है। वह लड़का था और उसकी उम्र 18 साल हो चुकी है। व्यस्क होने के लिए कैलिफॉर्निया में यह उम्र तय की गई है। अब जेवियर ने लड़की के तौर पर अपना जेंडर चेंज कराया है। जानकारी दें कि एलन मस्क 7 बच्चों के पिता हैं। इनमें छह लड़के और एक लड़की है। एलन मस्क की अपनी पहली पत्नी कैनेडियाई लेखिका जस्टिन विल्सन से 5 लड़के हैं। वहीं गर्लफ्रेंड से एक बेटा और एक बेटी है।
एलन मस्क का नहीं आया है कोई बयान
इस मामले पर बिजनेसमैन एलन मस्क और उनकी बेटी का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि मई में बेटी के नाम और जेंडर चेंज कोर्ट में दायर किए जाने को लगभग एक महीने हो गया था। इसी वक्त में मस्क ने रिपब्लिक पार्टी के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया था। जिसके इलेक्शन रिप्रेजेंटेटिव अमेरिका के राज्यों में ट्रांसजेंडर के अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें- Leave Police: कंपनी ने इम्प्लॉई को दे दी 1 साल की पेड लीव- वापस लौटने पर मिला सेम पोस्ट, जानें पूरा मामला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.