एल्विश यादव ने अर्नब गोस्वामी को बताया बकवास, कहा- वो बिना होमवर्क करते हैं डिबेट

Published : Nov 06, 2023, 04:58 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 09:22 PM IST
Complaint filed against Elvish Yadav for intoxication of snake venom at rave party bsm

सार

बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था ने सांपों के जहर की रेव पार्टियों में सप्लाई करने का आरोप एल्विश यादव पर लगाया था। इस मामले को अर्नब गोस्वामी ने अपने डिबेट में उठाते हुए एल्विश पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद यूट्यूबर ने आलोचना की।

Elvish Yadav slams Arnab Goswami: बिग बॉस विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव ने रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी पर उनके मामले में बकवास फैलाने का आरोप लगाते हुए आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना एफआईआर पढ़े ही बकवास फैलाने का काम करते हैं। दरअसल, बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था ने सांपों के जहर की रेव पार्टियों में सप्लाई करने का आरोप एल्विश यादव पर लगाया था। इस मामले को अर्नब गोस्वामी ने अपने डिबेट में उठाते हुए एल्विश पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद यूट्यूबर ने आलोचना की।

क्या कहा एल्विश यादव ने?

एल्विश यादव ने कहा कि अर्नब गोस्वामी का यह पागलपन है। यूट्यूबर ने अपने व्लॉग में अर्नब गोस्वामी के शाम 5 बजे की बहस की आलोचना की। अर्नब ने अपने डिबेट में आरोप लगाया कि एल्विश यादव रेव पार्टी में मौजूद था। इससे पहले एल्विश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पहले अर्नब का समर्थन करते थे लेकिन कोई भी देख सकता है कि एंकर अर्नब ने एफआईआर डिटेल पढ़ने का अपना होमवर्क नहीं किया था। एल्विश ने फिर कहा कि वह रेव पार्टी में मौजूद नहीं था। एल्विश ने मीडिया ट्रायल का भी आरोप लगाया। कहा कि न्यूज एंकर और पत्रकार तथ्यों की परवाह किए बिना जो मन में आता है वह कह देते हैं।

मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई है एफआईआर

पूर्व मंत्री मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में कार्यरत एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने तहरीर देकर यह एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव अन्य सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं। विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं। गौरव ने बताया कि हमारे मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने एक एजेंट का नंबर दिया जिसका नाम उन्होंने राहुल बताया। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। जिसके सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव सहित छह नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली