दिल्ली में 13-20 नवंबर तक लागू होगा ऑड-ईवन नियम, स्कूलों पर लगा ताला-निर्माण कार्य ठप

दिल्ली में 13-20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू होगा। हर तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

 

नई दिल्ली। भीषण वायु प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन नियम लागू होने जा रहे हैं। 13-20 नवंबर तक यह नियम लागू रहेगा। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। क्लास 10 और 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुलेगा। यह फैसला बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। क्लास 6-11 तक के बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। हर तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी पिछली बार हमने देखा कि कई जगहों पर पटाखे छोड़े गए। इस बार पुलिस को निर्देश दिया गया है कि ऐसी घटनाओं को रोके। यह संभावना दिख रही है कि दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसलिए दिल्ली में दिवाली के अगले दिन 13-20 नवंबर तक ऑड ईवन का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। इस एक सप्ताह के ऑड ईवन की समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जाएगा। ऑड ईवन दिल्ली में पहले लागू हुआ है। लोगों को पता है। ऑड वाले दिन वो गाड़ियां चलेंगी जिसके नंबर का अंतिम अंक 1, 3, 5, 7 या 9 होगा। ईवन वाले दिन 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी।

Latest Videos

निर्माण कार्य पर होगा पूरा रोक

गोपाल राय ने कहा कि GRAP-3 लागू करने पर BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसे GRAP-4 लागू होने पर भी जारी रखा जाएगा। आवश्यक वस्तुओं (जैसे LNG, CNG) के लेकर आने वाले ट्रकों, इलेक्ट्रिक ट्रकों और अन्य आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर अन्य ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। GRAP-3 में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइनों के लिए निर्माण और तोड़फोड़ की छूट दी गई थी। अब उन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा हुई बेहद खतरनाक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रद्द किए अपने सारे कार्यक्रम, सीएम केजरीवाल व गोपाल राय के साथ मीटिंग

गोपाल राय बोले हवा की स्पीड बढ़ने का है पूर्वानुमान, कम होगा प्रदूषण
गोपाल राय ने कहा कि अभी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 7 तारीख को हवा की स्पीड 12 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। हवा की स्पीड 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटा पहुंचती है तो ऐसा अनुमान है प्रदूषण का जो जमाव है उसमें बिखराव हो सकता है। इसी तरह 8 तारीख को 8-10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। अगले दो दिन में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हवा की स्पीड बढ़ेगी। ऐसा होता है तो उम्मीद है कि प्रदूषण का जो ठहराव है उसमें बिखराव होगा।

यह भी पढ़ें- गैस चैंबर बनी राजधानी: दिल्ली मेट्रो चलाएगी 20 एक्स्ट्रा ट्रेन, 2 दिन के लिए स्कूल बंद

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'