कोरोना पॉजिटिव मम्मी-पापा से अलग कमरे में रहे गाजियाबाद के 6 साल के बच्चे के साहस को मोदी ने सराहा

कोरोना संक्रमण एक ऐसी बीमारी है, जो भावनात्मक तौर पर भी लोगों को विचलित कर देती है। गाजियाबाद में एक दम्पती पॉजिटिव हो गए। तब उन्होंने अपने 6 साल के बेटे को संक्रमण से बचाने एक अलग कमरे में रखा। बच्चे की मां ने अपनी यह कहानी एक पत्र के जरिये मोदी को लिखी थी। यह पढ़कर मोदी बेहद प्रभावित हुए और उनकी तारीफ की।

गाजियाबाद, यूपी. कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए यहां के एक परिवार ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसे जानकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत प्रभावित हुए। एक दम्पती कोरोना पॉजिटिव हो गया। उनके 6 साल का बेटा भी था। अपने बच्चे को संक्रमण से बचाने दम्पती ने अलग-अलग कमरे में होम क्वारंटाइन कर लिया। इस दौरान एक मां के दिल पर क्या बीती, यही कहानी महिला ने मोदी को एक पत्र के जरिये लिखी थी। उसे पढ़कर मोदी ने महिला और उसके बच्चे के साहस की सराहना की।

मां-बाप के प्यार को तरस रहा था मासूम
गाजियाबाद की पूजा वर्मा और उनके पति कौशिक अप्रैल में पॉजिटिव हुए थे। वे तीन कमरों के एक फ्लैट में रहते हैं। तब उन्होंने फैसला किया कि वे तीनों अलग-अलग कमरे में शिफ्ट हो जाते हैं, ताकि बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सके। पूजा वर्मा ने मोदी को लिखे पत्र में बताया कि एक मां के तौर पर यह फैसला कठिन था। वहीं, मासूम बच्चा भी अपने माता-पिता के प्यार को तरस रहा था। 

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने परिवार के साहस को सलाम किया
बच्चे को नहीं पता था कि कोरोना वायरस आखिर है क्या? बच्चे को यही लग रहा था कि उसने कोई गलती की है, जिसकी उसे सजा मिली है। पूजा वर्मा ने एक कविता के जरिये अपना दर्द बयां किया था। इसके जवाब में मोदी ने लिखा कि आपकी कविता एक मां की व्यथा की अभिव्यक्ति है। मोदी ने लिखा कि हिम्मत और सरकारात्मक सोच से वर्मा फैमिली जीवन में आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करेगी।

यह भी पढ़ें
'मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं' ये पढ़कर बहुत डरी थी, लगा मैं भी नहीं बचूंगी, फिर मानसिक मजबूती से कोरोना को हराया

ICU और वेंटिलेटर पर आए दिन हो रही मौतें देख कांप उठता था कलेजा, फिर पोतियों को देख मिलती थी नई ऊर्जा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?