ऑफिस से निकलते वक्त AC बंद करना भूल गया युवक, लगा जुर्माना-सबके सामने जमकर हुई बेइज्जती

Published : Aug 28, 2025, 02:26 PM IST
Private Sector Job

सार

एक कर्मचारी अपने ऑफिस का एसी घर जाने से पहले बंद करना भूल गया। इतनी सी बात को लेकर उसकी खूब बेइज्जती हुई। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया।

AC Office Incident: ऑफिस के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां होती है, लेकिन जरूरी नहीं कि उसके चलते सबके सामने अपनी बेइज्जती कर लो। एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब वो ऑफिस से निकलते टाइम एसी और लाइट बंद करना भूल गया। उस व्यक्ति ने अपने साथ घटित हुई इस घटना के बारे में Reddit पर खुलकर बताया। उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक दिन ऑफिस से जाने से पहले वो एसी बंद करना भूल गया इस बात को लेकर उस पर जुर्माना लगाया गया और सबके सामने अपमानित किया गया।

अपनी बात रखते हुए उस व्यक्ति ने लिखा, 'ज्यादातर मैं ऑफिस से जाने से पहले सारी लाइटें और AC बंद कर देता हूँ, भले ही ये मेरा काम न हो। एक दिन मैं एसी बंद करना भूल गया। इस बात के चलते मुझे पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सबके सामने अपमानित किया गया। किसी भी तरह की बातचीत या चेतावनी नहीं दी गई। ऑफिस ग्रुप में एक मैसेज डाला गया कि जिसने भी लाइट और AC बंद नहीं किया है, उसके वेतन से पैसे काट लिए जाएंगे। मैंने माना कि मैंने ही ये काम किया था, लेकिन सबने उस मैसेज को देख लिया। सबके सामने मेरी बेइज्जती हुई। मैं बहुत मेहनत से काम करता हूँ। ऑफिस बंद करना मेरा काम नहीं है। लेकिन, क्योंकि मैं अक्सर आखिर में जाता हूँ, इसलिए मैं ही ये काम करता हूँ। लेकिन एक दिन की गलती के लिए मुझे अपमानित किया गया।

 

 

इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग शख्स को ऐसे बेकार माहौल में काम नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि लाइट और एसी बंद करना उनकी जिम्मेदारियों में नहीं आता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे