जम्मू-कश्मीर: राजौरी के जंगल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एक आतंकी

Published : Jun 02, 2023, 08:27 AM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 10:15 AM IST
encounter in rajouri

सार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। एक आतंकी मारा गया है। एडीजीपी मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ जारी है। 

राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले के दसल वन क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। एक आतंकी को मार गिराया गया है। सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि दसल वन क्षेत्र में आतंकियों का मूवमेंट है। इसके बाद गुरुवार रात को सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

आधी रात के करीब आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी गोली चलाई। सुबह तक गोलीबारी जारी रही। एडीजीपी मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ जारी है।

बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। आतंकवादियों के पास से दो चीनी पिस्टल, दो मैगजीन और 15 गोलियां बरामद की गईं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पाटा के रूप में हुई है। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम