जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के किलबल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के किलबल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने दो आतंकियों को घेर लिया है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था।
इस साल अब तक मारे गए 14 आतंकी
इस साल सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 14 आतंकी मारे गिराया है। इनमें से 7 पाकिस्तानी हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को जिंदा भी पकड़ा है. गौरतलब है कि हाल ही सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर लश्कर और अल-बद्र कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम देने योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बडगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, नए साल में अब तक मारे गए 11 आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को घेरा; एक को मार गिराया