Jammu-Kashmir में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुआ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को अहले सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। घटना अनंतनाग के अरवैनी इलाके के मुमन्हल की है। 

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को अहले सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। घटना अनंतनाग के अरवैनी इलाके के मुमन्हल की है। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर एनकाउंटर की जानकारी दी है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं।

 

Latest Videos


गिरफ्तार किए गए थे दो आतंकी
गौरतलब है कि गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़गाम जिले से बड़ी सफलता हाथ लगी थी। यहां लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया था। आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई थी। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लश्कर ए तैयबा के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे। 

बता दें कि पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी आई है। आतंकी आम लोगों को टारगेट कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों पर हमले भी बढ़ गए हैं। बुधवार को कश्मीर घाटी में कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुए दो आतंकी हमले में एक आदमी की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

पुलिस ने बताया कि एक घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई। यहां आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) घायल हो गए।  


 

ये भी पढ़ें

Weather Report: जमने लगी डल झील, 15KM की स्पीड से चलने वाली ठंडी हवाएं कंपकंपी छुड़ाने को तैयार

Jammu Kashmir में होगी विधानसभा की 90 सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts