- Home
- National News
- Weather Report: जमने लगी डल झील, 15KM की स्पीड से चलने वाली ठंडी हवाएं कंपकंपी छुड़ाने को तैयार
Weather Report: जमने लगी डल झील, 15KM की स्पीड से चलने वाली ठंडी हवाएं कंपकंपी छुड़ाने को तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर(cold wave) की स्थिति बनी रहेगी। उल्लेखनीय है कि जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तब मौसम विभाग शीतलहर की घोषणा करता है। क्लिक करके देखें अपने शहर का टेम्परेचर
नीचे की तस्वीर बिलाल भादुर (Bilal Bhadur) और ऊपर की तस्वीर Daily Taskeen ने twitter पर शेयर की है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों, जबकि 24 से 25 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान में सुबह कोहरा बना रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 15 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ठंडी हवाएं चलेंगी। इससे शीतलहर का असर बढ़ेगा। श्रीनगर में टेम्परेचर जीरो से नीचे चला गया है। यहां की डल झील जमने लगी है।
आज से 40 दिन देश के कई राज्यों की कंपकंपी छुड़ाने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सर्दियों का सबसे ठंडा 40 दिनों का दौर चिलेकलां 21 दिसंबर से शुरू हो गया है।
भारतीय मौसम विभाग(Indian Meteorological Department) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के कारण 23 से 25 दिसंबर तक घाटी में मौसम बेहद ठंडा रहेगा। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे ठंड बढ़ेगी।
पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि हालांकि 21 दिसंबर से दिल्ली को शीतलहर से राहत मिलेगी, लेकिन 24 और 25 दिसंबर को बारिश से फिर ठंड बढ़ेगी।