आतंकियों के नापाक मंसूबे नाकाम, पकड़े गए लश्कर के 3 आतंकी; जब्त किए गए 1.34 करोड़ रुपए

जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन आतंकी पड़े गए। तीनों के पास से 21 किलो हेरोइन, 1.34 करोड़ रुपये की भारतीय करंसी जब्त की गई है। इससे पहले गुरुवार की सुबह बडगाम जिले के पठानपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना सामना हुआ। 

बडगाम. आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को हंदवाड़ा पुलिस ने लश्कर के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के पास से पुलिस ने 21 किली हेरोइन पकड़ा है। इसके साथ ही उनके पास से 1.34 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। इससे पहले सुबह में बडगाम जिले के पठानपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।

Latest Videos

पाकिस्तानियों के संपर्क में थे तीनों आतंकी

हिंदवाड़ा के एसपी डॉ.जी.वी.संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। ये J&K में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की आर्थिक मदद के लिए ड्रग के धंधे में शामिल थे। इनकी पहचान हो गई है,इससे आने वाले पैसों का इस्तेमाल ये J&K में आतंकवादी गतिविधियों के लिए करते थे।

पिछले 10 दिनों में 23 आतंकी मारे गए

इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। बीते 10 दिनों में 7 एनकाउंटर में 23 आतंकी मारे जा चुके हैं।

2 हफ्ते में 6 टॉप कमांडर समेत 22 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले दो हफ्ते में सुरक्षा बलों ने 9 एनकाउंटर में 22 आतंकी मार गिराए। इनमें से 6 टॉप कमांडर थे। इस साल अब तक 36 ऑपरेशन में 88 आतंकी मारे जा चुके हैं। डीजीपी ने बताया कि कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों में 150-250 आतंकी हो सकते हैं। जम्मू इलाके में 125-150 आतंकियों के होने का अनुमान है।

जून महीनें में हुई सेना की कार्रवाई -

1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया।
5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...