तेलंगाना के पेसालापाडु फॉरेस्ट एरिया में 4 महिला नक्सली सहित 6 माओवादियों का एनकाउंटर

Published : Dec 27, 2021, 10:58 AM ISTUpdated : Dec 27, 2021, 11:10 AM IST
तेलंगाना के पेसालापाडु फॉरेस्ट एरिया में 4 महिला नक्सली सहित 6 माओवादियों का एनकाउंटर

सार

तेलंगाना में 6 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है। इसमें 4 महिला माओवादी भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों और नक्सलियों(Naxalite Encounter) के बीच यह मुठभेड़ भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिले के पेसालापाडु वन क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई।  

हैदराबाद. तेलंगाना में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। इनमें 4 महिला माओवादी भी शामिल हैं। यह एनकाउंटर भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिले के पेसालापाडु वन क्षेत्र में हुआ। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस जंगल में बड़ी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसके बाद यहां सर्चिंग शुरू की गई।  भद्राद्री कोठागुडेम के एसपी सुनील दत्त के मुताबिक, तेलंगाना ग्रे हाउंड्स और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमा क्षेत्र में किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ तब हुई, जब पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो IED बरामद किए गए थे। आशंका थी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

भारी मात्रा में हथियार मिले
इस अभियान में तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। बता दें कि तेलंगाना में एंटी नक्सल ऑपेरशन लगातार जारी है। मारे गए नक्सलियों के पास से 12 बोर की 5 गन और एक 303 राइफल मिली हैं। 

छत्तीसगढ़ में भी लगातार जारी है एंटी नक्सल अभियान
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। करीब हफ्तेभर पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 लाख रुपए की इनामी 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया था। खुफिया सूचना के आधार पर अरनपुर थाना क्षेत्र के गोंडेरास गांव के जंगल में यह अभियान छेड़ा गया था। दंतेवाड़ा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के के मुताबिक, गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मलांगेर एरिया कमेटी की सदस्य हिड़मे कोहरामे और चेतना नाट्य मंडली की प्रभारी पोज्जा को मार गिराया था। कोहरामे के सर पर 5 लाख रुपए और पोज्जा के सर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही बलरामपुर जिले के सामरी थाना के चुनचुना और पुनदाग इलाके से पुलिस ने 7 आईईडी बरामद किए थे। नक्सलियों ने बंदरचुआ मार्ग पर यह आईईडी लगाया था। हालांकि सीआरपीएफ टीम ने उसे नाकाम कर दिया था।

यह भी पढ़ें
हरियाणा में 3 टूरिस्ट बसें आपस में टकराईं, सोते वक्त ही 5 सवारियों की मौत, 10 जख्मी, एक झटके में मचा कोहराम
UP के पंचायती राज मंत्री का दावा-...तो जनेऊ धारण कर राम नाम जपने लगेंगे असदुद्दीन ओवैसी
अंबाला में यीशु मसीह की 70 साल पुरानी मूर्ति तोड़ी, Xmas की रात चर्च में घुसे थे शरारती तत्व

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते