सार

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर ओवैसी जनेऊ धारण कर राम नाम जपने लगेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले राजनीतिक दलों के नेता आमने-सामने हैं और एक दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी कर रहे हैं। एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भाजपा के खिलाफ हमलावर हैं तो भाजपा नेता भी उनके खिलाफ बयानों के तीर दाग रहे हैं। 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर ओवैसी जनेऊ धारण कर राम नाम जपने लगेंगे। शामली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार बनवाते हैं तो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करते हुए नजर आएंगे और राम नाम का जाप करेंगे। दूसरी ओर इस संबंध में किए गए सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं ऐसे पागलपन भरे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहता।

भाजपा के खिलाफ हमलावर हैं ओवैसी 
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं और भाजपा व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने फिरोजाबाद रामगढ़ में आयोजित जनसभा में कहा था कि बच्चे मर रहे हैं, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ शहरों का नाम बदलने में लगे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि गुजरात में चर्च में जाकर पीएम देश की अखंडता की बात करते हैं और हरिद्वार की धर्मसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को नेता मानने की बात कहने पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

यूपी पुलिस को दी थी धमकी
पिछले दिनों ओवैसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं पुलिस अधिकारियों को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्हें इस तथ्य को जानने की जरूरत है कि योगी और पीएम मोदी हमेशा नहीं रहेंगे। हम मुसलमान निश्चित रूप से समय के लिए मजबूर हैं, लेकिन याद रखें कि हम आपके अत्याचारों को नहीं भूलेंगे। अल्लाह आपको अपनी शक्ति से नष्ट कर देगा। हालात बदलेंगे, फिर कौन आएगा तुम्हें बचाने? योगी अपने मठ और मोदी पहाड़ों पर जाएंगे। विवाद बढ़ने पर ओवैसी ने सफाई दी थी और कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान की गई उनकी टिप्‍पणी, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी नहीं थी।

 

ये भी पढ़ें

असदुद्दीन ओवैसी ने UP Police को दी धमकी, विवाद बढ़ा तो दी यह सफाई

जिन्ना के रास्ते पर नहीं बल्कि निषाद राज के पथ पर चलने की है BJP की परंपरा: स्वतंत्र देव सिंह