श्रीनगर में सरपंच के हत्यारे गजवत-उल-हिंद व लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर, गोरखपुर मंदिर से है ये कनेक्शन

जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। ये आतंकवादी अंसार गज़वत-उल-हिंद(Ansar Ghazwat-ul-Hind-AGuH) और लश्कर से जुड़े थे। इन्हीं आतंकवादियों ने खानमोह-श्रीनगर में सरपंच समीर अहमद की हत्या की थी। पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है।अंसार गजवत-उल-हिंद का नाम गोरखपुर आतंकवादी हमले में पकड़े गए अहमद मुर्तजा अब्बासी के बाद फिर से चर्चाओं में आया है।

श्रीनगर. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में अंसार गज़वत-उल-हिंद(Ansar Ghazwat-ul-Hind-AGuH) और लश्कर से जुड़े दो आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इन्हीं आतंकवादियों ने खानमोह-श्रीनगर में सरपंच समीर अहमद की हत्या की थी। पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रह है। अंसार गजवत-उल-हिंद का नाम गोरखपुर आतंकवादी हमले में पकड़े गए अहमद मुर्तजा अब्बासी के बाद फिर से चर्चाओं में आया है। मारे गए आतंकवादियों के नाम सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ ​​मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ ​​तल्हा है। IGP कश्मीर विजय कुमार  यह एनकाउंटर त्राल में हुआ। दोनों आतंकवादी श्रीनगर में हाल ही में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। 

यह भी पढ़ें-गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले में सामने आया था  अंसार गज़वत-उल-हिंद का नाम
अंसार गज़वत-उल-हिंद(Ansar Ghazwat-ul-Hind-AGuH) गोरखपुर मंदिर में हुए हमले के बाद से फिर चर्चाओं में है। हमलावर सिविल लाइंस निवासी मुनीर अब्बासी के के बेटे मुर्तजा का इन आतंकवादी संगठन से कनेक्शन सामने आया है।  हमलावर मुर्तजा के इरादों की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब दर्जन भर टीमें ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर और जौनपुर के अलावा कई जिलों तक टीमें सर्चिंग कर रही हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-देवा गुर्जर हत्याकांड: सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हिस्ट्रीशीटर की तस्वीरें, पहले थे दोस्त,फिर बने खून के प्यासे

समीर अहमद भट की हत्या करने वाला एक आतंकवादी पहले भी मारा जा चुका है
सरपंच समीर अहमद भट की हत्या करने वाले लश्कर के एक अन्य आतंकवादी को पिछले महीने मार दिया गया था। बता दें कि आतंकवादियों ने 9 मार्च को श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित खानमोह में सरपंच समीर अहमद भर गोलियां बरसाई थीं। उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर के एक अस्पताल में पहुंचाया गया था, लेकिन वे बच नहीं सके। यह किसी तीसरे पंचायत सदस्य की हत्या थी। 2 मार्च को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पंच मोहम्मद याकूब डार को गोली मार दी गई थी। इससे पहले कुलगाम जिले (Kulgham district) में आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर (Shabbir Ahmed Mir) की हत्या कर दी थी। वे बीजेपी (BJP) नेता थे।

यह भी पढ़ें-घायल होने पर भी नहीं भूली ड्यूटी, डीजीपी भी कायल हुए दो लेडी कांस्टेबल्स के, मामला जान आप भी करेंगे सैल्यूट

जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या
केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया-2017 में जम्मू और कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदायों के कुल 11 लोग मारे गए, 2018 में 3 हत्याएं हुईं, 2019 में 6, 2020 में 3 और 2021 में 11 लोगों की हत्याएं की गईं। 

उधर,IGP कश्मीर विजय कुमार ने मीडिया से कहा-दिसंबर (2021) से मार्च तक लगभग 66 आतंकवादी मारे गए हैं। इसलिए वे हताश होकर सॉफ्ट टारगेट को निशाना बना रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts