सार

राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौडगढ़ (Chittorgarh) में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) हत्याकांड सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग टॉपिक बना हुआ है। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जो राजस्थानी की पॉलिटिक्स और अंडरवर्ल्ड के भीतर क्या-क्या खिचड़ी पकती रही है, सब बयां कर देती हैं।

कोटा, राजस्थान. रावतभाटा के बोराबास इलाके में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर(Tension After Deva Gurjar Murder) की हत्या के बाद से तनाव की स्थिति है। आक्रोशित भीड़ ने उपद्रव पर उतर आई है। सरकारी बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं। हालात को काबू में करने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पहले बता दें कि 4 अप्रैल की शाम देवा रावतभाटा के ही कोटा बैरियर इलाके में एक नाई की दुकान पर बैठा था। उस समय उस पर हमला किया गया था। इस मामले में देवा के परिजनों ने बाबू गुर्जर और अन्य लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि देवा गुर्जर पर रिवाल्वर, कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से हमला हुआ था। हमलावरों की संख्या 15 बताई जा रही है।

 

कभी साथ काम करते थे बाबू और देवा
बाबू और देवा गुर्जर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, जिसमें वे साथ दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gujjar Reservation Movement) के अगुवा रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) के पैर छूते नजर आ रहे हैं। कर्नल बैसल का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें-कौन था राजस्थान का देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन, सोशल मीडिया पर थे हजारों फॉलवर्स, टशन वाली फोटो करता था अपलोड

सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि 
गुर्जर समाज के गांधी कर्नल बैंसला की आग ठंडी नहीं हुई थी और गुर्जर समाज के शेर देवा गुर्जर को आतंकवादियों ने मार दिया मेरे को फांसी की सजा हो। लोग जिस बाबू के लिए कथिततौर पर आतंकवादी शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, वो कभी देवा के साथ काम करता था।

@official# aadi gurjar @Jaipur & पेज पर लिखा गया-देवा गुर्जर के पास बाबू गुर्जर काम मांगने आया था। एक प्लॉट खाली कराने का काम उनको दिया गया था। इसके लेन-देन के चलते बाबू गुर्जर ने और उसके भाई ने  मिलकर की हत्या। 

इसी पेज पर यह भी लिखा गया-कटु सत्य! गुर्जर ही गुर्जर को मार रहा है। गुर्जर ही गुर्जर को अपमानित कर रहा है। गुर्जर ही गुर्जर को वोट नही देता। गुर्जर ही गुर्जर की टांग खींच रहा है। पहलेआत्ममंथन की जरूरत है।

एक यूजर Jitesh Gurjar ने लिखा-देवा गुर्जर के हत्यारे बाबू गुर्जर को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। अपराधी केवल अपराधी होता है। ऐसे लोगों की वजह से ही हमारे समाज में एकता नहीं बन पा रही है।

यह भी पढ़ें-देवा गुर्जर हत्याकांड: राजस्थान पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश, अब तक तीन हिरासत में,कोटा-चित्तौडगढ़ में छापेमारी

pic.twitter.com/YCSXaWXubh

pic.twitter.com/G5vhvIQHur

pic.twitter.com/LoZ8IJGqhd

कोटा, देवा गुर्जर मर्डर के बाद कोटा-रावतभाटा रोड पर भारी तनाव | pic.twitter.com/xeTAwEZDPd

यह भी पढ़ें-किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन : सेना का एक सिपाही जो बाद में कर्नल बना, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुवा रहे