जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद(Jammu and Kashmir terrorism) के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन में कई आतंकवादी मारे गए हैं। इस बीच शुक्रवार(24 दिसंबर) को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतकंवादियों को घेर लिया। इनमें से एक का एनकाउंटर हो गया है। बाकियों की सर्चिंग जारी है। यह मुठभेड़ मुमनहाल(अरवानी) इलाके में हो रही है।
श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ मुमनहाल(अरवानी) इलाके में हो रही है। इनमें से एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। बाकियों की सर्चिंग की जा रही है। पुलिस ने tweet करके लिखा-‘अनंतनाग के मुमनहाल (अरवानी) इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।’(File Photo)
आतंकवादी घटनाओं के बाद एक्शन में है सुरक्षाबल
बीते कुछ दिनों में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी तेज तेज कर दी है। बुधवार को दो आतंकवादी हमलों में एक नागरिक की मौत हो गई थी। इस हमले में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया था। आतंकवादियों ने श्रीनगर के नवाकदल में एक व्यक्ति को मार दिया था। हालांकि इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हरवाना क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े एक आतंकवादी का एनकाउंटर कर दिया था।
बडगाम से पकड़े गए थे दो आतंकवादी
गुरुवार को सुरक्षाबलों को बडगाम जिले से बड़ी सफलता हाथ लगी थी। यहां लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया था। आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई थी। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लश्कर ए तैयबा के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे।
नवंबर 2021 तक आतंकी संगठन ISIS में भारतीय मूल के 66 लड़ाके जुड़े
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में अबतक 66 भारतीय मूल के लड़ाकों के होने की जानकारी मिली है। यह दावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय (American Foreign ministry) ने आतंकवाद (Terrorism) पर जारी नई रिपोर्ट में किया। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को आतंकवाद पर देशों की रिपोर्ट 2020 जारी की है। रिपोर्ट में एनआईए (NIA) के अलावा भारत की आतंकवाद (Terrorism)रोधी एजेंसियों की सक्रियता की सराहना की गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय आतंकवादी ताकतों का पता लगाने और उन्हें रोकने में इन एजेंसियों ने बेहतर काम किया है। रिपोर्ट में कहा गया- एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े 34 मामलों की जांच की और 160 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सितंबर महीने में केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा से जुड़े 10 सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
भीड़ ने लगाया था सरपंच पति 'राधूभाई जिंदाबाद' का नारा; वीडियो में सुनवा दिया पाकिस्तान; पुलिस ने कही ये बात
Ludhiana Court Blast: NIA और NSG की टीमें पहुंचीं, ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश!, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट
अचानक गायब हुआ नेवी का 24 साल का सैनिक; पिता ने जताई आशंका कि कहीं पाकिस्तान तो नहीं चला गया