BBC World Service India को ED (Enforcement Directorate) ने FDI नियमों (Foreign Direct Investment) के उल्लंघन पर 3.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। तीन डायरेक्टर्स पर भी 1.14 करोड़ रुपए से अधिक का फाइन – जानें पूरा मामला।
ED action on BBC: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया (BBC World Service India) पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) नियमों के उल्लंघन के आरोप में 3.44 करोड़ रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, BBC के तीन डायरेक्टर्स पर भी 1.14 करोड़ रुपए से अधिक का फाइन लगाया गया है। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) 1999 के तहत की गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया एक 100% FDI वाली कंपनी है, जबकि भारत में डिजिटल मीडिया के लिए FDI सीमा सिर्फ 26% निर्धारित है। 2019 में केंद्र सरकार ने डिजिटल न्यूज मीडिया में FDI को 26% तक सीमित कर दिया था, लेकिन BBC ने इस नियम का पालन नहीं किया। इसी के आधार पर ED ने 4 अगस्त 2023 को BBC इंडिया और इसके तीन डायरेक्टर्स को एक शो-कॉज नोटिस जारी किया था।
BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर कुल 3,44,48,850 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, 15 अक्टूबर 2021 के बाद हर दिन के लिए 5,000 रुपए अतिरिक्त फाइन भी लगाया गया है, जब तक कंपनी नियमों का पालन नहीं करती।
यह भी पढ़ें:
Bengaluru Hotel Gangrape: डिनर के लिए युवती को होटल में ले गए, छत पर चार युवकों ने किया गैंगरेप