जमानत के लिए आम और मिठाइयां खा रहे अरविंद केजरीवाल, जानिए ईडी अधिकारियों ने कोर्ट में क्यों किया ऐसा दावा

Published : Apr 18, 2024, 03:34 PM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 06:24 PM IST
Arvind Kejriwal

सार

ईउी अधिकारियों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल जेल में खूब आम और मिठाइयों का सेवन कर रहे हैं।

ED big allegation on Arvind Kejriwal: ईडी ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। ईउी अधिकारियों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल जेल में खूब आम और मिठाइयों का सेवन कर रहे हैं। केजरीवाल डायबिटिक पेशेंट हैं। वह जानबूझकर मिठाइयां और आम खा रहे ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और कोर्ट उनको जमानत दे दे। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। मामले को शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया है।

दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से एक याचिका दायर कर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डॉक्टर से नियमित परामर्श की मांग की गई है। लेकिन ईडी ने इस याचिका को सिरे से नकारते हुए कहा कि केजरीवाल मेडिकल ग्राउंड पर जमानत के लिए तानाबाना बुन रहे हैं। ईडी ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के दावों के बावजूद वह आलू-पूड़ी,  मिठाइयां और आम खाते हैं। किसी भी डायबिटिक पेशेंट को इससे परहेज करने की सलाह दी जाती है। ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल जमानत अपील के लिए जमीन तैयार कर रहे। उधर, कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने कहा कि केजरीवाल के हेल्थ का पूरा मेडिकल फॉलोअप लिया जा रहा है। उनको डाइट संबंधी चार्ट भी दिया गया है।

ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने सुनवाई के बाद मीडिया से कहा कि डाइट चार्ट में आम और मिठाइयां हैं। इसे अदालत के समक्ष रखा गया है। केजरीवाल नियमित रूप से ऐसे खाद्य पदार्थ खा रहे हैं जो किसी भी मधुमेह रोगी के लिए अनुमति नहीं है। कोर्ट को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा न करे और ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करने से रोका जाए

केजरीवाल के अधिवक्ता ने बताया ईडी की साजिश

अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने दावा किया कि ईडी साजिश रच रही ताकि केजरीवाल को घर से बना भोजन न दिया जाए। जबकि मुख्यमंत्री के आहार चार्ट पर सभी खाद्य पदार्थ उनके डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए थे। ईडी की यह कोशिश है कि घर के बने भोजन की आपूर्ति को किसी न किसी बहाने से रोका जाए। हालांकि, कोर्ट में सुनवाई के बाद उनके वकील ने बताया कि वर्तमान याचिका को वापस ले लिया गया है, अब नए सिरे से कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल टाइप-2 डायबिटिक पेशेंट हैं और कोर्ट ने उनके हेल्थ इशूस को देखते हुए घर का बना खाना खाने की अनुमति दी थी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। दिल्ली आबकारी नीति केस के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट किया था। वह करीब 18 दिनों से जेल में हैं।

यह भी पढ़ें:

सीबीआई का दावा: के.कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को दी थी धमकी कि AAP को 25 करोड़ रुपये का चंदा दें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम