दिल्ली आबकारी केस में ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 2 नवम्बर को पूछताछ के लिए किया तलब

दिल्ली आबकारी नीति केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 30, 2023 4:42 PM IST / Updated: Oct 30 2023, 11:23 PM IST

Arvind Kejriwal summoned by ED: आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने दिल्ली आबकारी केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ईडी ने केजरीवाल को 2 नवम्बर को पेश होने को कहा है। केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी पूछताछ करेगी।

सीबीआई कर चुकी है अरविंद केजरीवाल से पूछताछ

Latest Videos

दिल्ली आबकारी नीति केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। संजय सिंह भी इस मामले में अरेस्ट किए गए हैं। इस साल अप्रैल महीना में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। अब ईडी ने समन किया है। 

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 9 मार्च को उन्हें तिहाड़ जेल में ही ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए जाने से पहले सिसोदिया उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही दिल्ली सरकार में आबकारी विभाग के मंत्री भी थे। उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति बनाई और लागू किया। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद आरोप लगे कि आप सरकार द्वारा अपने चहेते शराब कारोबारियों को गलत तरीके से लाइसेंस दिए गए। इसके बदले में रिश्वत ली गई। मामले के तूल पकड़ने पर आप सरकार ने नई शराब नीति को रद्द कर दिया था और पुरानी नीति लागू कर दी थी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई को पत्र लिखकर शराब घोटाले की जांच करने को कहा था। इसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की। शराब घोटाले में हुई मनी लॉन्डिंग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है। दिल्ली आबकारी केस में दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और सैकड़ों ठिकानों पर सीबीआई व ईडी रेड भी कर चुकी है। हालांकि, अभी आप नेताओं की गिरफ्तारियां गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयान के आधार पर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल सरकार को देना होगा टाटा मोटर्स को 765.78 करोड़ रुपये, तीन सदस्यीय आर्बिटल ट्रिब्यूनल ने दिया आदेश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद