दिल्ली सीएम केजरीवाल के बाद अब मंत्री कैलाश गहलोत पर ईडी ने कसा शिकंजा, साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ

ईडी ने पांच घंटे से अधिक समय तक चले पूछताछ में विजय नायर से संबंध, सरकारी बंगला उसे देने और शराब नीति का मसौदा तैयार करने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब मंत्री कैलाश गहलोत पर ईडी ने शिकंजा कसा है। ईडी ने शनिवार को करीब साढ़े पांच घंटे तक उनसे पूछताछ की है। कैलाश गहलोत, दिल्ली सरकार में गृह, परिवहन और कानून मंत्री हैं। ईडी ने पांच घंटे से अधिक समय तक चले पूछताछ में विजय नायर से संबंध, सरकारी बंगला उसे देने और शराब नीति का मसौदा तैयार करने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

दरअसल, कैलाश गहलोत को ईडी का समन, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आया है। गहलोत ने बताया कि ईडी का यह दूसरा समन था। पहला समन उन्होंने सत्र होने की वजह से रिफ्यूज कर दिया था। शनिवार को वह ईडी दफ्तर पहुंचे और उनसे पूछताछ की गई।

Latest Videos

पूछताछ के बाद बाहर आने पर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझसे लगभग साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की गई। अगर ईडी मुझे बुलाती है तो मैं फिर से पूछताछ के लिए आऊंगा। कैलाश गहलोत ने बताया कि सिविल लाइन बंगला मेरे नाम पर अलॉट है लेकिन मैं उसमें नहीं रहता हूं। उस बंगले में विजय नायर रह रहा था, इसकी जानकारी भी मुझे नहीं है। गहलोत ने बताया कि वह वसंतकुंज स्थित अपने निजी आवास पर रहते हैं।

ईडी ने अपने आरोप पत्र में कैलाश गहलोत का भी जिक्र किया है। आरोप है कि कैलाश गहलोत के पास एक ही सिम नंबर था लेकिन उनकी आईएमईआईई तीन बार बदली गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कैलाश गहलोत को आवंटित सरकारी बंगले में विजय नायर रहता था जोकि इस केस में पहले से ही अरेस्ट है।

आप के तीन नेताओं सहित चार नेता जेल में

दिल्ली की रद्द की जा चुकी नई आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह के अलावा तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की एमएलसी बेटी के.कविता भी जेल में हैं।

यह भी पढ़ें:

मेगा रैली के बहाने दिल्ली से पूरे देश में विपक्ष देगा एकजुटता का संदेश, आतिशी बोलीं-हमसब एक हैं…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ