चित्रदुर्ग स्थित आवास पर 23 वर्षीया युवती की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। पुलिस ने बताया कि पति सरकारी अफसर है लेकिन जुए की लत में एक करोड़ रुपये के आसपास गंवा चुका है।
IPL betting: कर्नाटक में एक सरकारी अफसर की आईपीएल में जुए की लत ने परिवार की खुशियां तबाह कर दी। लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात आरोपी ने आईपीएल बेटिंग में कई करोड़ रुपये गंवा दिए। पत्नी के मना करने पर नहीं मानने से आहत पीड़िता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। चित्रदुर्ग स्थित आवास पर 23 वर्षीया युवती की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। पुलिस ने बताया कि पति सरकारी अफसर है लेकिन जुए की लत में कई करोड़ रुपये के आसपास गंवा चुका है।
सट्टेबाजी के लत ने कहीं का नहीं छोड़ा
कर्नाटक के होसदुर्गा में लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर दर्शन बाबू कार्यरत हैं। दर्शन बाबू को कहीं से क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने की लत लग गई। इस लत के चक्कर में दर्शन बाबू ने कई करोड़ गंवा दिए। घर की वित्तीय हालत खराब होने के बाद भी वह सट्टेबाजी करना नहीं छोड़े। पति-पत्नी के बीच इसको लेकर काफी नोकझोंक भी होती थी। आईपीएल में वह 2021 से सट्टा लगा रहे हैं लेकिन अधिकतर बार बड़ी रकम हार गए। आलम यह कि सट्टा में हारने के बाद वह दूसरों से लाखों रुपये उधार लेकर उसमें झोंक दिया। धीरे-धीरे करोड़ों का कर्ज दर्शन बाबू पर दूसरों का हो गया। कर्ज देने वाले उनके घर आकर तगादा करने लगे।
कर्जदार करते थे परेशान
कर्जदारों के तगादा से पत्नी परेशान थी और आए दिन इसको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी होता। पत्नी रंजीता कर्जदारों की वजह से टेंशन में रहने लगी। बताया जा रहा है कि दर्शन बाबू ने करीब एक करोड़ रुपये लौटा दिए थे लेकिन 84 लाख रुपये के आसपास अभी बकाया था।
परेशान होकर पत्नी रंजीता ने 18 मार्च को अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया। फिर उसने घर में ही फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दर्शनबाबू ने करीब 1 करोड़ रुपये कर्जदारों के लौटा दिए थे लेकिन 84 लाख से अधिक बकाया अभी शेष है। पत्नी उनके सट्टेबाजी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: