मैं नहीं चाहता कि पत्नी और बच्चे किसी पर बोझ बने...यह लिखकर इंजीनियर ने पूरे परिवार की ले ली जान

हैदराबाद. एक इंजीनियर कर्ज की वजह से इतना दबाव में था कि उसने खुद की जान ले ली। मरने से पहले उसने अपने बच्चों और पत्नी को भी मार डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजीनियर पर करीब 7 लाख रुपए का कर्ज था। 
 

हैदराबाद. एक इंजीनियर कर्ज की वजह से इतना दबाव में था कि उसने खुद की जान ले ली। मरने से पहले उसने अपने बच्चों और पत्नी को भी मार डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजीनियर पर करीब 7 लाख रुपए का कर्ज था। पुलिस को घर के अंदर से तीनों की लाश मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

खाने में जहर देकर खत्म कर दिया परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉफ्टवेयर कर्मचारी हस्थिनापुरम का रहने वाला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने अपने पत्नी (28 साल) और 6 साल और 18 महीने के दो बच्चों को खाने में जहर देकर मार डाला। 

Latest Videos

दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस
इंजीनियर के रिश्तेदार फोन कर रहे थे। जब काफी कॉल के बाद भी फोन नहीं उठा तो रिश्तेदार घर पहुंच गया। वहां देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। तब पड़ोसियों को भी बुलाया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होने पर लोग चौंक गए। अंदर चार लाशें पड़ी हुई थीं।

शव के पास से मिला सुसाइड नोट        
पुलिस को इंजीनियर के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा था, मैं कई दिनों से सोया नहीं हूं। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझसे कर्ज को लेकर सवाल करे। मैं डरा हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरी पत्नी और बच्चे किसी पर बोझ बने, इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं। सुसाइड नोट पढ़ने के बाद पुलिस को शक है कि कर्ज की वजह से ही आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार