पूर्व सीएम का बेटा गरिफ्तार, 6 साल पहले चुनाव में फर्जीवाड़ा करने का आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे की गिरफ्तारी, भाजपा नेता ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप; 6 साल पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाव में दी थी गलत जानकारी।

बिलासपुर. छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे को उनके बिलासपुर निवास से गिरफ्तार किया गया। दरअसल पूर्व विधायक अमित जोगी (42) ने 6 साल पहले चुनाव के दौरान नामांकन में जन्म स्थान की गलत जानकारी दी थी, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है।

हाईकोर्ट ने की थी याचिका रद्द
भाजपा नेता समीरा पैकरा की शिकायत के बाद जोगी की गिरफ्तारी हुई। समीरा ने 2013 में छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट से अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गई थीं। पैकरा ने जोगी द्वारा अपनी जाति और जन्म स्थान के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए, हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन पिछले हफ्ते, अदालत ने विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने का हवाला देते हुए याचिका रद्द कर दी थी। जिसके बाद भाजपा नेता ने फिर पुलिस में जाकर नई शिकायत दर्ज कराई।

Latest Videos

जाने क्या है पूरा मामला? 
उन्होंने आरोप लगाया कि जोगी ने पर्चे में अपना जन्म वर्ष 1978 और जन्म स्थान छत्तीसगढ़ के सर्बेहेरा गौरेला गांव बताया था। लेकिन वास्तव में उनका जन्म 1977 में टेक्सास में हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय कुमार ध्रुव ने कहा, "अमित जोगी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और अदालत के आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना