पूर्व सीएम का बेटा गरिफ्तार, 6 साल पहले चुनाव में फर्जीवाड़ा करने का आरोप

Published : Sep 03, 2019, 01:10 PM IST
पूर्व सीएम का बेटा गरिफ्तार, 6 साल पहले चुनाव में फर्जीवाड़ा करने का आरोप

सार

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे की गिरफ्तारी, भाजपा नेता ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप; 6 साल पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाव में दी थी गलत जानकारी।

बिलासपुर. छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे को उनके बिलासपुर निवास से गिरफ्तार किया गया। दरअसल पूर्व विधायक अमित जोगी (42) ने 6 साल पहले चुनाव के दौरान नामांकन में जन्म स्थान की गलत जानकारी दी थी, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है।

हाईकोर्ट ने की थी याचिका रद्द
भाजपा नेता समीरा पैकरा की शिकायत के बाद जोगी की गिरफ्तारी हुई। समीरा ने 2013 में छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट से अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गई थीं। पैकरा ने जोगी द्वारा अपनी जाति और जन्म स्थान के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए, हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन पिछले हफ्ते, अदालत ने विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने का हवाला देते हुए याचिका रद्द कर दी थी। जिसके बाद भाजपा नेता ने फिर पुलिस में जाकर नई शिकायत दर्ज कराई।

जाने क्या है पूरा मामला? 
उन्होंने आरोप लगाया कि जोगी ने पर्चे में अपना जन्म वर्ष 1978 और जन्म स्थान छत्तीसगढ़ के सर्बेहेरा गौरेला गांव बताया था। लेकिन वास्तव में उनका जन्म 1977 में टेक्सास में हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय कुमार ध्रुव ने कहा, "अमित जोगी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और अदालत के आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग