पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या गुरुग्राम के एक होटल में कर दी गई। उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी BMW कार में रखकर ले गए।
नई दिल्ली। गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की महिला दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई। दिव्या पाहुजा पूर्व मॉडल थी। उसकी हत्या का आरोप अभिजीत सिंह पर लगा है। अभिजीत सिटी प्वाइंट होटल का मालिक है। इसी होटल में दिव्या की हत्या हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शव को होटल से निकालते दिखाया गया है।
गुरुग्राम पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन लोगों (मुख्य संदिग्ध अभिजीत, प्रकाश और इंद्राज) को गिरफ्तार किया है। प्रकाश और इंद्राज अभिजीत के होटल में काम करते हैं। आरोप है कि अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या की और शव ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए।
BMW में रखकर ले गए शव
दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए अभिजीत और अन्य आरोपी ब्लू रंग की BMW कार में रखकर ले गए। शव को कार की डिग्गी में रखा गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में 2 जनवरी को अभिजीत दिव्या और एक अन्य व्यक्ति को होटल में आते देखा गया। वे रूम नंबर 111 में गए। इसी रात को अभिजीत और अन्य आरोपियों को दिव्या के शव को बेडशीट से लपेटकर घसीटते देखा गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुग्राम पुलिस हत्या की जांच कर रही है। अपराध शाखा की कई टीमें शव का पता लगाने के लिए पंजाब और अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। दिव्या के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिजीत और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस में आरोपी थी दिव्या पाहुजा
गौरतलब है कि दिव्या पाहुजा 2016 के गैंगस्टर संदीप गाडोली 'फर्जी' एनकाउंटर मामले में भी मुख्य आरोपी थी। दिव्या के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी हत्या गैंगस्टर संदीप गडोली की बहन सुदेश कटारिया और उसके भाई ब्रह्म प्रकाश ने अभिजीत के साथ मिलकर की है।
यह भी पढ़ें- इतना जहर क्यों...राजस्थान में एक और टेलर की नशृंस हत्या, पीट-पीटकर मार डाला
बताया जाता है कि दिव्या 2016 में मुंबई में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका थी। उस समय उस पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था। दिव्या को पिछले साल जून में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। दिव्या, उनकी मां और पांच पुलिस कर्मियों पर 6 फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में कथित 'फर्जी' मुठभेड़ में गाडोली की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जमानत मिलने से पहले दिव्या करीब सात साल जेल में रही थी।
यह भी पढ़ें- यूपी में बॉयफ्रेंड से मिल रही थी बेटी, पिता ने एक साथ कर दी दोनों की हत्या