सार

राजस्थान के भिवाड़ी में आरोपियों ने एक ट्रेलर को बीच सड़क पर पीट-पीटकर मौत के  घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी हरियाणा भाग गए। मृतक बिहार का रहने वाला था। 

भिवाड़ी. उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर की हत्या के बाद अब राजस्थान में एक और टेलर को बुरी तरह से मौत के घाट उतारा गया है। वह बिहार का रहने वाला था और काफी समय से राजस्थान में टेलरिंग कर रहा था। उसके साथी ने जब पुलिस को सारी घटना बताई तो पुलिस ने सीसीटीवी निकलावाया। सीसीटीवी में जब हत्या का तरीका देखा तो पुलिस वाले भी दहल गए। घटना भिवाड़ी इलाके की है। राजस्थान के अलवर जिले के नजदीक स्थित भिवाड़ी जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र की यह घटना है। इस हत्याकांड में पुलिस ने कुछ आरोपियों को आज पकड़ा है, जल्द ही इस केस का खुलासा करने की तैयारी की जा रही है।

बस ट्रेलर की थी इतनी सी गलती

फूलबाग पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला अफसर अली अपने दोस्त अब्दुल के साथ भिवाडी में एक कपड़ा फैक्ट्री में टेलरिंग का काम करता था। वह करीब आठ साल से यहीं पर था। पच्चीस साल का अफसर अली कल दोपहर में अपनी दोस्त के साथ फैक्ट्री की ओर जा रहा था। फूलबाग इलाके से गुजरने के दौरान एक कार से उनकी टक्कर होते होते बची।

मार देते अभी तो...सुनते ही ट्रेलर को मार ही डाला

कार चालक को अफसर अली ने इतना ही कहा कि देखकर चलाओ, मार देते अभी तो। इस पर काम चालक ने उसे टक्कर मारी। कार से तीन लड़के निकले और कार से दो डंडे निकालकर अफसर को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया। अफसर को मारने के दौरान उसका दोस्त वहां से जान बचाकर भागा। अफसर अली जब बेहोश हो गया तो उसे वहीं छोड़कर तीनों कार सवार चले गए। बाद में अफसर अली का दोस्त वहां आया और अफसर को कार ऑटो में डालकर अस्पताल ले गया। जहां उसकी मौत हो गई।

हरियाणा की कार से थे हत्यारे

इस घटना में अब देर रात पुलिस ने कार की पहचान कर ली है। कार हरियाणा नंबर की है और कार में सवार एक युवक की भी पहचान कर ली गई है। कार में सवार दो अन्य की तलाश में हरियाणा टीम गई है। तीन अन्य संदिग्धों को दबोचने की सूचना है। अफसर अली के शव को आज बिहार भेजा जा रहा है।