रामबन से रियासी के लिए जल्द शुरू होगा रोमांचक सफर, चिनाब नदी पर विश्व के सबसे ऊंचे पुल से गुजरेगी ट्रेन

विश्व में भारत का परचम जल्द ही फिर लहराएगा। जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। रामबन से रियासी तक ये रोमांचक सफर का एहसास कराएगा।  

 

नेशनल न्यूज। भारत रोजना नई ऊंचाइयां छू रहा है और विश्व भर में आज उसकी अलग पहचान बन गई है। भारत सुरक्षा, शिक्षा, विकास और तकनीक की ऊंचाइयों को छू रहा है। जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर तैयार हो रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का सफर देश को एक और बड़ी उपलब्धि से जोड़ देगा। जल्द ही विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज पर आप रेल के रोमांचक सफर का आनंद ले सकेंगे। इस पुल के जरिए आप जल्द ही रामबन से रियासी तक रेल का खूबसूरत सफर कर सकेंगे। फिलहाल कन्याकूमारी से कटरा तक रेल लाइन है जबकि सेवाएं कश्मीर घाटी में बारामुला से संगदान तक चलती हैं।

इंजीनियरिंग का अनोखा चमत्कार है चिनाब रेल ब्रिज
चिनाब नदी पर बन रही विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल पूरी दुनिया में ऐतिहासिक होगा। रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेष महाजन ने कहा कि यह आधुनिक दुनिया की इंजीनियरिंग के किसी चमत्कार के समान पर होगा। विश्व में सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने की उपबल्धि भी भारत के नाम हो जाएगी। पहले दिन जब ट्रेन रियासी पहुंचेगी तो जिले और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगा। यह दुनिया का आठवां अजूबा जैसा है। पुल, हवा की गति और इसकी ताकत अद्भुत है। जल्द ही रेल का यह रोमांचक सफर हम कर सकेंगे। 

Latest Videos

साल के अंत कर पूरा होने की उम्मीद
रेलवे अधिकारियों ने रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच नवनिर्मित रेलवे लाइन और स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। कोंकण रेलवे के अधिकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट काफी चैलेंजिंग था। इस प्रोजेक्ट से प्रभावित लोग काफी खुश हैं। उम्मीद है कि सभी काम जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRAL) प्रोजेक्ट साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी