दिल्ली सहित नार्थ-ईस्ट को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, आईएमडी ने रेड और आरेंज अलर्ट किया जारी

दिल्ली के लोगों को अगले कई दिनों तक गर्मी से राहत मिलता नहीं दिख रहा है। दिल्ली में अधिकतम तापमान एवरेज 44.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है।

IMD red and orange alerts: आईएमडी ने शनिवार को देश के विभिन्न राज्यों के लिए रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट अधिकतर नार्थ-ईस्ट राज्यों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले तीन दिनों तक का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली को अगले कई दिनों तक राहत नहीं

Latest Videos

दिल्ली के लोगों को अगले कई दिनों तक गर्मी से राहत मिलता नहीं दिख रहा है। दिल्ली में अधिकतम तापमान एवरेज 44.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है। आईएमडी ने बताया कि अया नगर में 46 डिग्री सेल्सियस तो पालम में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को भी तापमान अधिकतम ही रहने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हीटवेव की आशंका जताई गई है।

पूर्वोत्तर में भारी बारिश की आशंका

पूर्वोत्तर राज्यों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने नार्थ-ईस्ट के लिए भारी बारिश का अंदेशा देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। आरेंज अलर्ट यानी कि भारी बारिश के लिए तैयार रहने को मौसम विभाग ने कहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश सोमवार व मंगलवार को होने की आशंका जताई गई है।

इसके अलावा असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल आदि क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कड़क के साथ बिजली और फिर तेज बारिश की आशंका जताई है।

मानसून समय से चल रहा

उधर, देश में मानसून अपने समय से चल रहा है। साउथवेस्ट मानसून महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हुए अपने निर्धारित समय से चार दिन पहले गुजरात में भी दस्तक दे चुका है। मानसून, महराष्ट्र के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और नार्थवेस्ट बंगाल की खाड़ी की ओर अगले तीन से चार दिनों में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण गुजरात के जिलों, वलसाड, पड़ोसी दमन व द्वीव द्वीपसमूह, दादर और नागर हवेली आदि क्षेत्रों में 19 जून को भारी बारिश की आशंका है।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल के दाम, सेल्स टैक्स बढ़ाए जाने से तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'