कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल के दाम, सेल्स टैक्स बढ़ाए जाने से तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

Published : Jun 15, 2024, 08:39 PM ISTUpdated : Jun 16, 2024, 04:00 AM IST
Petrol Diesel Price

सार

राज्य सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए गए बिक्री कर में बदलाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

Petrol Diesel prices: लोकसभा चुनाव बीतने के बाद कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य के लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का ऐलान किया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम, शनिवार से ही लागू हो जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए गए बिक्री कर में बदलाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। अब यहां अन्य राज्यों की अपेक्षा पेट्रोल-डीजल की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

अब कितने का पेट्रोल और डीजल एक लीटर मिलेगा?

पेट्रोल की कीमत अब यहां 99.84 रुपये से बढ़कर 102.84 रुपये हो गई है। इसी तरह डीजल की कीमतों में भी 3.02 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अब यहां डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर की बजाय 88.95 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध होगी।

कितना बढ़ाया सेल्स टैक्स?

राज्य सरकार ने सेल्स टैक्स में बढ़ोत्तरी का नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि पेट्रोल पर सेल्स टैक्स अब 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर सेल्स टैक्स को 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। कर्नाटक में सेल्स टैक्स की बढ़ोत्तरी से खुदरा मूल्य पर सीधा असर पड़ेगा। जिसका भार आम आदमी को झेलना पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से महंगाई में भी इजाफा होगा।

किस राज्य में कितनी कीमत?

पेट्रोल का दाम मुंबई में 104.21 रुपये प्रति लीटर है तो कोलकाता में इसकी कीमत 103.94 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये लीटर है। अब डीजल के कीमतों की बात करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में 92.15 रुपये प्रति लीटर होगी। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है। उधर, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 82 डॉलर को पार कर गया है। ब्रेंट क्रूड 82.62 रुपये प्रति बैरल है तो डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.35 डॉलर प्रति बैरल है।

यह भी पढ़ें:

18वीं लोकसभा: विपक्ष का ऐलान-डिप्टी स्पीकर का पद दो...नहीं तो स्पीकर के लिए उतारेंगे कैंडिडेट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला