कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल के दाम, सेल्स टैक्स बढ़ाए जाने से तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

राज्य सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए गए बिक्री कर में बदलाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

Petrol Diesel prices: लोकसभा चुनाव बीतने के बाद कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य के लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का ऐलान किया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम, शनिवार से ही लागू हो जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए गए बिक्री कर में बदलाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। अब यहां अन्य राज्यों की अपेक्षा पेट्रोल-डीजल की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

अब कितने का पेट्रोल और डीजल एक लीटर मिलेगा?

Latest Videos

पेट्रोल की कीमत अब यहां 99.84 रुपये से बढ़कर 102.84 रुपये हो गई है। इसी तरह डीजल की कीमतों में भी 3.02 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अब यहां डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर की बजाय 88.95 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध होगी।

कितना बढ़ाया सेल्स टैक्स?

राज्य सरकार ने सेल्स टैक्स में बढ़ोत्तरी का नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि पेट्रोल पर सेल्स टैक्स अब 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर सेल्स टैक्स को 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। कर्नाटक में सेल्स टैक्स की बढ़ोत्तरी से खुदरा मूल्य पर सीधा असर पड़ेगा। जिसका भार आम आदमी को झेलना पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से महंगाई में भी इजाफा होगा।

किस राज्य में कितनी कीमत?

पेट्रोल का दाम मुंबई में 104.21 रुपये प्रति लीटर है तो कोलकाता में इसकी कीमत 103.94 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये लीटर है। अब डीजल के कीमतों की बात करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में 92.15 रुपये प्रति लीटर होगी। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है। उधर, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 82 डॉलर को पार कर गया है। ब्रेंट क्रूड 82.62 रुपये प्रति बैरल है तो डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.35 डॉलर प्रति बैरल है।

यह भी पढ़ें:

18वीं लोकसभा: विपक्ष का ऐलान-डिप्टी स्पीकर का पद दो...नहीं तो स्पीकर के लिए उतारेंगे कैंडिडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh