आपका भी दिल दहला देगा ये वीडियो, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे पति-पत्नी

Published : Jun 15, 2024, 08:52 PM IST
viral video

सार

पार्टी में अपनी बेटी को अनदेखा करने पर एक कपल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है। दरअसल पार्टी के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी गिरने लगी, तो पति ने पत्नी को बचाया, लेकिन बेटी को दोनों ने अनदेखा कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो नजर आ रहा है। उसके अनुसार बेटी की बर्थडे पार्टी में जमकर आतिशबाजी हो रही है। उसके माता पिता उसे एक ट्रॉली में बिठाकर आतिशबाजी के बीच से गुजरते हैं। इस दौरान आतिशबाजी की चिंगारी बेटी और पत्नी दोनों पर गिरती है। चूंकि पति पत्नी पर चिंगारी गिरने पर उसे तो बचाने लगता है। लेकिन दोनों पति पत्नी बेटी को अनदेखा कर देते हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में नजर आ रहे कपल सोशल मीडिया पर ट्रोलर के निशाने पर चढ़ गए। यूजर अपने अपने तरीके से कमेंट्स कर पति पत्नी को खरी खोटी सुना रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मेरी नजर में ये दिखावा है। इस खतरनाक पल में भी माता पिता गैर जिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं। इस वीडियो को पहले एक यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद वह लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

बुजुर्ग महिला ने बच्ची को उठाया

जब आतिशबाजी की चिंगारी गिरने लगी तो पति ने पत्नी को बचाया, लेकिन बेटी को दोनों पति पत्नी ने अनदेखा कर दिया, इसी बीच आतिशबाजी चलना बंद नहीं हुई। वहीं एक बुजुर्ग महिला की नजर भी इस घटना पर पड़ी तो वह तुरंत दौड़ती हुई आई और बच्ची को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गई। हालांकि ये वीडियो कहां का है इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब
DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे