अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि भूतल पर गर्भगृह समेत 5 मंडप बनाए जाएंगे। जहां पर पीएम मोदी ने पूजा की थी वहां गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे।
अयोध्या में जारी राम मंदिर निर्माण को लेकर एशियानेट न्यूज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा ने राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि 'अयोध्या के राम मंदिर में भूतल पर गर्भगृह समेत 5 मंडप बनाए जाएंगे। इनके नाम गुह्य मंडप, नृत्य मंडप, रंग मंडप और प्रार्थना मंडप हैं। जहां प्रधानमंत्री जी ने पूजा की थी, वहां गर्भगृह है। गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे। उनकी तीन मूर्तियां बन रही हैं। इन मूर्तियों की ऊंचाई कितनी होगी, उनका साज-श्रृंगार कैसा होगा ये सब फाइनल हो चुका है।'