अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर निर्माण कार्य जारी है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि स्वागत द्वार से श्रद्धालुओं की एंट्री होगी। इसके बाद आगे उन्हें अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। इस बीच राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा से बातचीत में तमाम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से श्रद्धालुओं की एंट्री स्वागत द्वार से होगी और इसके बाद वह जैसे ही आगे बढ़ते जाएंगे तो उन्हें अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।