पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण, बढ़ जाएगी भारतीय सेना की युद्धक क्षमता

भारत के स्वदेश निर्मित पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली के उन्नत संस्करण का बृहस्पतिवार को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 12:26 PM IST

बालासोर (ओडिशा): भारत के स्वदेश निर्मित पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली के उन्नत संस्करण का बृहस्पतिवार को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया, जिससे सेना की युद्धक क्षमता में इजाफा होगा। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है जिसका प्रक्षेपण आज दोपहर यहां पास के चांदीपुर में प्रूफ एवं प्रयोगात्मक स्थापना टेस्ट रेंज से किया गया। डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया कि इस शस्त्र प्रणाली को टाट्रा ट्रक पर रखा गया था जो अत्याधुनिक गाइडेंस किट से लैस है जिसमें उन्नत नौवहन और नियंत्रण प्रणाली शामिल हैं।

Latest Videos

40 किलोमीटर है मारक क्षमता

इससे पहले मार्च में पिनाक गाइडेड प्रणाली का राजस्थान में पोकरण टेस्ट रेंज से तीन बार सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया था। सूत्रों ने बताया कि स्वदेश निर्मित गाइडेड पिनाक प्रणाली से सटीक निशाने के लिए सेना की युद्धक क्षमता में बहुत इजाफा होगा।

उन्होंने बताया कि दिन में परीक्षण के दौरान शस्त्र प्रणाली ने सटीकता के साथ लक्ष्य का भेदन किया। उन्होंने बताया, ''सभी परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए।''

परिष्कृत प्रणाली में मार्क-I के लिए अधिकतम मारक क्षमता 40 किलोमीटर है जबकि मार्क-II के लिए 75 किलोमीटर है और यह 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो