विशेषज्ञों की राय के मुताबिक ईवीएम को किसी भी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं किया जा सकता। इस न ही बिजली से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। विश्व के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलोन मस्क के बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाने पर भारतीय विशेषज्ञों ने दिया जवाब।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कभी राहुल गांधी तो कभी विश्व के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में शुमार एलोन मस्क ईवीएम की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। हालांकि हर बार उन्हें जवाब भी मिलता है। अब भारतीय विशेषज्ञों ने एलोन मस्क को जवाब देते हुए कहा है कि ईवीएम को किसी भी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं। यहां तक कि बिजली से इसका कोई कनेक्शन नहीं होता है। इस बार इसी ईवीएम के जरिए भारत की 600 मिलियन जनता ने अपना मतदान किया है।
कैलकुलेटर की तरह ईवीएम भी हैक नहीं हो सकती
ईवीएम डिजाइन करने वाले तकनीकी पैनल के एक्सपर्ट रजत मूना ने कहा कि जिस तरह से किसी साधारण कैलकुलेटर को कोई मशीन हैक नहीं कर सकती है उसी तरह ईवीएम भी हैक नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीन को अवैध रूप से हैक करने जैसी बातें राजनीतिक प्रकृति की हैं और वह ऐसी बातों से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि किसी भी ईवीएम को हैक या उससे छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है।
वोटिंग मशीन सिर्फ एक प्रोग्राम के योग्य
एक्सपर्ट का कहना है कि वोटिंग मशीनें सख्ती के साथ केवल एक बार प्रयोग करने योग्य है। यह अन्य प्रणालियों के साथ कनेक्ट नहीं करती है। सिर्फ खासतौर पर ये मतदान के लिए प्रयोग होती है। विशेशज्ञों ने बताया कि ईवीएम में ऐसी सेटिंग भी होती है कि यदि इससे को छेड़छाड़ होती है तो इसमें ऐसी तकनीक होती है कि वह फैक्टरी सेटिंग पर वापस आ जाती है और प्रतिक्रिया देना बंद हो जाती है।
एलोन मस्क के बार-बार सवाल उठाने पर तूल पकड़ रहा मामला
विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलोन मस्क ने कई बार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं कि ऐसी मशीनरी को आसानी से हैक किया जा सकता है। एलोन का कहना है कि ईवीएम को सिस्टम से कनेक्ट कर हैक किया जा सकता है जबकि भारतीय विशेषज्ञों का कहना है ये किसी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं हो सकता है।