विशेषज्ञों का दावा: ईवीएम को किसी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं कर सकते, न ही बिजली से

विशेषज्ञों की राय के मुताबिक ईवीएम को किसी भी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं किया जा सकता। इस न ही बिजली से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। विश्व के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलोन मस्क के बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाने पर भारतीय विशेषज्ञों ने दिया जवाब।

Yatish Srivastava | Published : Jun 19, 2024 6:53 AM IST / Updated: Jun 19 2024, 02:15 PM IST

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कभी राहुल गांधी तो कभी विश्व के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में शुमार एलोन मस्क ईवीएम की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। हालांकि हर बार उन्हें जवाब भी मिलता है। अब भारतीय विशेषज्ञों ने एलोन मस्क को जवाब देते हुए कहा है कि ईवीएम को किसी भी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं। यहां तक कि बिजली से इसका कोई कनेक्शन नहीं होता है। इस बार इसी ईवीएम के जरिए भारत की 600 मिलियन जनता ने अपना मतदान किया है।

कैलकुलेटर की तरह ईवीएम भी हैक नहीं हो सकती
ईवीएम डिजाइन करने वाले तकनीकी पैनल के एक्सपर्ट रजत मूना ने कहा कि जिस तरह से किसी साधारण कैलकुलेटर को कोई मशीन हैक नहीं कर सकती है उसी तरह ईवीएम भी हैक नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीन को अवैध रूप से हैक करने जैसी बातें राजनीतिक प्रकृति की हैं और वह ऐसी बातों से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि किसी भी ईवीएम को हैक या उससे छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है।

Latest Videos

वोटिंग मशीन सिर्फ एक प्रोग्राम के योग्य
एक्सपर्ट का कहना है कि वोटिंग मशीनें सख्ती के साथ केवल एक बार प्रयोग करने योग्य है। यह अन्य प्रणालियों के साथ कनेक्ट नहीं करती है। सिर्फ खासतौर पर ये मतदान के लिए प्रयोग होती है। विशेशज्ञों ने बताया कि ईवीएम में ऐसी सेटिंग भी होती है कि यदि इससे को छेड़छाड़ होती है तो इसमें ऐसी तकनीक होती है कि वह फैक्टरी सेटिंग पर वापस आ जाती है और प्रतिक्रिया देना बंद हो जाती है। 

एलोन मस्क के बार-बार सवाल उठाने पर तूल पकड़ रहा मामला
विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलोन मस्क ने कई बार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं कि ऐसी मशीनरी को आसानी से हैक किया जा सकता है। एलोन का कहना है कि ईवीएम को सिस्टम से कनेक्ट कर हैक किया जा सकता है जबकि भारतीय विशेषज्ञों का कहना है ये किसी डिवाइस या सिस्टम से कनेक्ट नहीं हो सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो