मन्नार खाड़ी के द्वीप में बरामद बक्सों में विस्फोटक होने की आशंका, पुलिस ने मछुआरों को सतर्क रहने को कहा

मन्नार की खाड़ी में स्थित मनोली द्वीप से दो बक्से बरामद किए गए हैं जिनमें से धातु के एक बक्से में विस्फोटक होने की आशंका है जबकि दूसरे से डेटोनेटर बरामद किये गए हैं

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 6:48 AM IST

रामेश्वरम: मन्नार की खाड़ी में स्थित मनोली द्वीप से दो बक्से बरामद किए गए हैं जिनमें से धातु के एक बक्से में विस्फोटक होने की आशंका है जबकि दूसरे से डेटोनेटर बरामद किये गए हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 8.30 किलोग्राम वजनी बक्से के भीतर के पदार्थ की जांच के लिए विस्फोटक विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है।

बक्से को जांच के लिए अलग स्थान पर रख दिया गया है। पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों और तस्करों द्वारा द्वीप को अपनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी।

पुलिस ने मछुआरों से पाल्क स्ट्रेट और मन्नार की खाड़ी में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!