इजरायल-फिलिस्तीन संकट पर जयशंकर बोले- दो राष्ट्र समाधान का समर्थन करता है भारत

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र की वकालत की। उन्होंने बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन से जुड़े ज्यादातर प्रस्तावों का समर्थन किया है।

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में बोलते हुए इजरायल के साथ-साथ एक "संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फिलिस्तीनी राज्य" की स्थापना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर दो राष्ट्र समाधान का समर्थन करता है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जयशंकर ने गाजा पर संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों से भारत के कथित रूप से दूर रहने के दावे का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में फिलिस्तीन से संबंधित 13 प्रस्ताव पेश किए गए हैं। इनमें से भारत ने 10 प्रस्तावों के पक्ष में मतदान किया। तीन प्रस्तावों पर मतदान से परहेज किया।

Latest Videos

भारत ने फिलिस्तीन भेजी है 70 मिट्रिक टन राहत सामग्री

बता दें कि भारत ने संकट समय में फिलिस्तीन को मानवीय सहायता दी है। लड़ाई शुरू होने के बाद से भारत ने 70 मिट्रिक टन राहत सामग्री भेजी है। इसमें दो किस्तों में 16.5 मीट्रिक टन दवाइयां और चिकित्सा आपूर्ति शामिल है। भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को 5 मिलियन डॉलर दिया है।

बातचीत के जरिए दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करता है भारत

जयशंकर ने कहा, "फिलिस्तीन के प्रति भारत की नीति लंबे समय से चली आ रही है। हमने हमेशा बातचीत के जरिए दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन किया है। इससे सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना हो सकेगी। वह इजरायल के साथ शांति से रह सकेगा।"

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने मध्यपूर्व में शांति को बढ़ावा देने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने क्षेत्र और उससे बाहर के नेताओं के साथ बातचीत की है। इजरायल और फिलिस्तीन के नेताओं से बात की गई है।

22 सितंबर को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में भविष्य के शिखर सम्मेलन के दौरान फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की थी। इस दौरान युद्ध विराम, बंधकों की रिहाई और नए सिरे से कूटनीतिक वार्ता की मांग दोहराई थी।

यह भी पढ़ें- 'मोदी-अडानी एक हैं' लिखी जैकेट पहन INDIA ब्लॉक ने किया प्रदर्शन, SP-TMC साथ नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh