Hair Loss: गंजे सिर पर बाल उगाना पड़ा महंगा, तेल लगवाने के बाद 20 लोगों को हुआ इंफेक्शन

Hair Loss: पंजाब के संगरूर में गंजापन दूर करने के लिए लगाए गए कैंप में तेल लगाने से 20 लोगों की आंखों में इंफेक्शन हो गया। आंखों में जलन और दर्द की शिकायत के बाद लोग अस्पताल पहुंचे।

Hair Loss: रविवार को स्थानीय माता काली देवी मंदिर में गंजापन दूर करने के उपचार के दौरान सिर पर तेल लगाने से करीब 20 लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया। आंखों में तेज दर्द और जलन से परेशान होकर लोग सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया और रविवार देर शाम तक अस्पताल में लगातार संक्रमण के मरीज आते रहे।

सिर धोने के बाद 20 लोगों को हुआ इंफेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के माता काली देवी मंदिर में गंजेपन से परेशान लोगों के लिए एक व्यक्ति ने बाल उगाने के उद्देश्य से कैंप आयोजित किया। इस कैंप में दवा लेने के लिए संगरूर के साथ-साथ बरनाला और मानसा जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कैंप लगाने वाले व्यक्ति ने लोगों के सिर पर तेल लगाया गया और फिर उन्हें 20 मिनट बाद सिर धोने को कहा गया।

Latest Videos

आंखों में जलन और तेज दर्द की शिकायत

जब लोग घर पहुंचकर सिर धोने लगे तो तुरंत बाद उनकी आंखों में जलन, तेज दर्द, आंखें लाल हो गईं और असहनीय दर्द महसूस होने लगा। लोग दर्द से पीड़ित होकर इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे।

यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से इस दिन धरती पर वापस आएंगी Sunita Williams, NASA ने किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

शाम होते-होते बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

अस्पताल में शाम होते-होते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के अनुसार, रविवार रात सात बजे तक 20 से अधिक लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराकर चले गए। उन्हें सोमवार को फिर से नेत्र विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी गई। उनका कहना था कि वे बाल उगाने की उम्मीद लेकर शिविर में आए थे, लेकिन शिविर में सिर पर लगाए गए तेल के कारण उनकी आंखें लाल हो गईं और तेज दर्द होने लगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल आना पड़ा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें इस कैंप के बारे में जानकारी मिली थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi