Hair Loss: गंजे सिर पर बाल उगाना पड़ा महंगा, तेल लगवाने के बाद 20 लोगों को हुआ इंफेक्शन

Published : Mar 17, 2025, 01:32 PM IST
hair loss

सार

Hair Loss: पंजाब के संगरूर में गंजापन दूर करने के लिए लगाए गए कैंप में तेल लगाने से 20 लोगों की आंखों में इंफेक्शन हो गया। आंखों में जलन और दर्द की शिकायत के बाद लोग अस्पताल पहुंचे।

Hair Loss: रविवार को स्थानीय माता काली देवी मंदिर में गंजापन दूर करने के उपचार के दौरान सिर पर तेल लगाने से करीब 20 लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया। आंखों में तेज दर्द और जलन से परेशान होकर लोग सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया और रविवार देर शाम तक अस्पताल में लगातार संक्रमण के मरीज आते रहे।

सिर धोने के बाद 20 लोगों को हुआ इंफेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के माता काली देवी मंदिर में गंजेपन से परेशान लोगों के लिए एक व्यक्ति ने बाल उगाने के उद्देश्य से कैंप आयोजित किया। इस कैंप में दवा लेने के लिए संगरूर के साथ-साथ बरनाला और मानसा जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कैंप लगाने वाले व्यक्ति ने लोगों के सिर पर तेल लगाया गया और फिर उन्हें 20 मिनट बाद सिर धोने को कहा गया।

आंखों में जलन और तेज दर्द की शिकायत

जब लोग घर पहुंचकर सिर धोने लगे तो तुरंत बाद उनकी आंखों में जलन, तेज दर्द, आंखें लाल हो गईं और असहनीय दर्द महसूस होने लगा। लोग दर्द से पीड़ित होकर इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे।

यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से इस दिन धरती पर वापस आएंगी Sunita Williams, NASA ने किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

शाम होते-होते बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

अस्पताल में शाम होते-होते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के अनुसार, रविवार रात सात बजे तक 20 से अधिक लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराकर चले गए। उन्हें सोमवार को फिर से नेत्र विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी गई। उनका कहना था कि वे बाल उगाने की उम्मीद लेकर शिविर में आए थे, लेकिन शिविर में सिर पर लगाए गए तेल के कारण उनकी आंखें लाल हो गईं और तेज दर्द होने लगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल आना पड़ा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें इस कैंप के बारे में जानकारी मिली थी।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला