
Fact Check: सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो, मैसेज और पोस्ट की भरमार है। इनमें कुछ पोस्ट जहां लोगों को ठगने का काम करती हैं, वहीं कुछ केंद्र सरकार की छवि को धूमिल करने और प्रोपेगेंडा के तहत शेयर की जाती हैं। ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटने जा रही है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस पोस्ट में एक लिंक के साथ मैसेज दिया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार छात्रों को मुफ़्त लैपटॉप दे रही है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: 22000 के निवेश पर हर महीने होगी 25 लाख से ज्यादा कमाई, जानें वायरल वीडियो का सच
PIB फैक्ट चेक में ये पोस्ट पूरी तरह फर्जी निकली है। केंद्र सरकार की फिलहाल ऐसी कोई स्कीम नहीं है, जिसमें स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप दिया जा रहा है। इस तरह के फेक मैसेजेस से सावधान रहें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करें।
जनता को गुमराह करने और झूठ फैलाने के इरादे से फारवर्ड किए जा रहे इस तरह के संदेशों से अलर्ट रहें। ये आपको ठगने और नुकसान पहुंचाने की गहरी साजिश हो सकती है। इस तरह के मैसेज आगे बढ़ाने से पहले कंटेंट की पुष्टि जरूर करें। साथ ही कुछ भी संदिग्ध लगता है, या गलत सूचना का अंदेशा होने पर इस तरह के मैसेज के प्रसार को रोकने के लिए व्हाट्सऐप नंबर +91 8799711259 या factcheck@pib.gov.in पर संपर्क करें। आप तक जाचं-पड़ताल के बाद सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: मोदी सरकार दे रही 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज, जानें वायरल मैसेज का सच
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.