कर्नाटक में कन्नड़ प्रभा रिपोर्ट के नाम पर झूठा सर्वे, अखबार ने रंगे हाथ पकड़ी फेक न्यूज, दर्ज होगा साइबर अपराध का मामला

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और अब फेक सर्वे के सहारे कांग्रेस की जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं जिस पब्लिकेशन में यह सर्वे प्रकाशित होने का दावा किया गया, उस पब्लिकेशन ने ही इससे इंकार कर दिया है।

Karnataka Fake Survey. कर्नाटक में फेक न्यूज सर्कुलेट करने का मामला सामने आया है। विधानसभा चुनाव से पहले फेक सर्वे का सहारा लेकर कांग्रेस की जीत का दावा किया जा रहा है। यह फेक खबर प्रतिष्ठित कन्नड़ प्रभा अखबार में सर्वे प्रकाशित होने का दावा किया गया। जिसमें कांग्रेस को 224 सीटों वाले विधानसभा में 115-120 सीटें मिलने का दावा किया गया है जबकि बीजेपी को 65-70 सीटें मिलने की बात है। लेकिन मजे की बात यह है कि ऐसा किसी तरह का सर्वे कन्नड़ प्रभा में प्रकाशित ही नहीं हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और लिखा कि कर्नाटक में डूब चुकी कांग्रेस का एक और कारनामा, अब फेक न्यूज में जीतने का दावा। वहीं एशियानेट न्यूज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा ने भी ट्वीट किया और कहा कि वे इस मामले में साइबर कंप्लेन दर्ज करा रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक में कन्नड़ प्रभा के नाम का इस्तेमाल करके फेक न्यूज सर्कुलेट किया है जबकि ऐसा कोई सर्वे कन्नड़ प्रभा में प्रकाशित नहीं हुआ है।

 

 

कर्नाटक फेक न्यूज सर्कुलेट

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हाशिए पर है लेकिन अब फेक न्यूज के सहारे जीत का दावा किया जा रहा है। इससे कर्नाटक के नेता मजाक के पात्र बनते जा रहे हैं और चुनाव से पहले फेक न्यूज सर्कुलेट करके जीत का दावा कर रहे हैं। जिस तरह से फेक न्यूज मामला सामने आया उससे कई पार्टियों पर सवाल उठता है कि वे जो दावे करते हैं क्या वे सभी इसी तरह के फर्जी ही होते हैं। कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी राज्य में सत्ता में है और लगातार मजबूत होती जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी