भारत में तेजी से फैल रहा H3N2 वायरस का संक्रमण, इस केंद्र शासित प्रदेश में स्कूलों पर लगे ताले

H3N2 वायरस का संक्रमण (H3N2 virus spread) भारत में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते देशभर में अब तक सात लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है। पुदुचेरी में क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

पुदुचेरी। भारत में H3N2 वायरस का संक्रमण (H3N2 virus spread) तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में तो स्थिति यह हो गई है कि क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। पुदुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ने के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।

H3N2 वायरस इन्फ्लुएंजा ए वायरस का सब-टाइप वायरस है। पिछले कुछ समय में भारत में H3N2 वायरस का संक्रमण बढ़ा है। इसका संक्रमण होने पर मरीज को सांस लेने में परेशानी आती है। शुक्रवार को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच H3N2 वायरस के संक्रमण के 451 केस रिपोर्ट किए गए हैं।

Latest Videos

H3N2 से अब तक सात लोगों की हुई है मौत

H3N2 वायरस के चलते देश में रिपोर्ट की गई पहली मौत कर्नाटक के हासन जिले में हुई थी। मृतक की उम्र 82 साल थी। वहीं, सोमवार को गुजरात में इस वायरस के चलते पहली मौत रिपोर्ट की गई थी। भारत में अब तक इस वायरस के संक्रमण के चलते सात लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र में H3N2 संक्रमण के 352 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- दूध की सप्लाई कम होने पर भी कर्नाटक में नहीं बढ़े दाम, अपनाया ऐसा तरीका कि हर ओर हो रही चर्चा

H3N2 के लक्षण

H3N2 का संक्रमण होने पर मरीज में फ्लू के लक्षण दिखते हैं। इसके लक्षणों में शरीर में दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त, उल्टी, खांसी, गले में खराश, नाक बहना और सिरदर्द शामिल हैं। H3N2 बेहद संक्रामक है। यह कोरोना वायरस की तरह संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छींकने या बात करने पर निकलने वाली बूंदों से फैलता है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इसका संक्रमण लगने का खतरा अधिक होता है। ऐसे लोग जिनकी रोग निरोधी ताकत बीमारी के चलते कम हो गई हो, उन्हें भी इसका संक्रमण लगने का बहुत अधिक खतरा होता है।

यह भी पढ़ें- 18 विपक्षी पार्टियों का पैदल मार्च, अडानी मामले में JPC जांच की डिमांड, संसद में घमासान के आसार

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी