18 विपक्षी पार्टियों का पैदल मार्च, अडानी मामले में JPC जांच की डिमांड, संसद में घमासान के आसार

संसद के बजट सत्र 2023 में विपक्षी पार्टियों ने पैदल मार्च निकाला है लेकिन उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया गया। 18 विपक्षी पार्टियां सरकार से गौतम अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रही हैं।

 

Opposition Parties March. देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियां संसद से लेकर ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला लेकिन उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया गया। विपक्षी दलों की मांग है कि गौतम अडानी मामले में जेपीसी यानि संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराई जाए। इसके अलावा कुछ और मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। वहीं इस मार्च से टीएमसी और एनसीपी ने दूरी बनाई है।

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Latest Videos

विपक्षी दलों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है और नेताओं से कहा है कि वे प्रोटेस्ट को खत्म नहीं करते हैं तो धारा 144 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने अलग-अलग समूहों में ईडी ऑफिस जाने और शिकायत दर्ज कराने की प्लानिंग की है। विपक्षी दलों की प्रमुख मांग है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर अदानी केस की जांच जेपीसी से कराई जाए।

बीजेपी ने कहा भ्रष्टाचारियों का मार्च

भारतीय जनता पार्टी ने फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है और इस मार्च को भ्रष्टाचारियों का मार्च करार दिया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की और इस मुद्दे पर संयुक्त रणनीति बनाई। विपक्ष इस बात पर एकजुट है कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच ज्चाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी से कराई जाए।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जांच के लिए ईडी को ज्ञापन देने जा रहे हैं लेकिन हमें विजय चौक से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। खड़गे ने कहा कि सरकार सिर्फ एक आदमी को सरकारी संपत्ति खरीदने के लिए पैसा दे रही है। पीएम किसी ऐसे व्यक्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं जिसके पास पहले कम संपत्ति थी लेकिन अब वह 13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक हो चुका है। यह कैसे हुआ, सरकार को बताना पड़ेगा। अडानी और पीएम मोदी के बीच क्या संबंध हैं।

विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। हम 17-18 विपक्षी पार्टियां एक ज्ञापन देना चाहते हैं और हम 200 आदमी हैं, जबकि सरकार ने यहां दो हजार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। सरकार के इशारे पर हमें रोका जा रहा है लेकिन हम शिकायत देंगे।

यह भी पढ़ें

अमेरिका ने चीन को दिया बड़ा झटका, US सीनेट ने कहा- भारत का ही हिस्सा है अरूणाचल प्रदेश

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market