श्रीनगर में ईडी की छापेमारी: पढ़ाई के नाम पर आतंकियों के लिए धन उगाही करने वाले 9 गिरफ्तार

Published : Mar 15, 2023, 07:55 AM IST
ED

सार

प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर आतंकी गतिविधियों के लिए फंड जमा करने का गंभीर आरोप है। 

ED Raids Srinagar. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय ने जबरदस्त छापेमारी की है। 10 जगहों पर हुई इस छापेमारी के दौरान कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान के कुछ संस्थानों में जम्मू कश्मीर के छात्रों का एडमिशन करने के नाम पर फंड जमा करते हैं, जिसका उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है।

छात्रों के एडमिशन के नाम पर फंड

ईडी की प्रेस रिलीज बताती है कि मनी लांडरिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग के 10 स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी उस जांच के बाद की गई है जिसमें यह बात सामने आई थी कि कुछ एजुकेशन कंसल्टेंसी पाकिस्तान के कॉलेज, इंस्टीट्यूशंस और यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस सहित प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के नाम पर फंड जमा कर रहे हैं। इस फंड का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है। इस मामले में जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनकी पहचान मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट, फातिमा शाह, अल्ताफ मोहम्मद भट, काजी यासिर, मो. अब्दुल्ला शाह, सब्जार अहमद शेख, मंजूर अहमद शाह, मोहम्मद इकबाल मीर, सैयद खालिद गिलानी उर्फ खालिद अंदराबी के तौर पर हुई है।

जांच में यह बात सामने आई

पीएमएलए की जांच में यह बात सामने आई थी कि यह एडमिशन टेक्निकल असिस्टेंस प्रोग्राम का हिस्सा है, जो कि विदेशी छात्रों को मुफ्त में या फिर बहुत कम फीस पर देने का काम करती है लेकिन सच्चाई यह है कि छात्रों से ज्यादा वसूली की जाती है और एक्स्ट्रा फंड जमा किया जाता है। इस फंड का उपयोग जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान बेस्ड आतंकी हैंडलर्स के लिए होता है, जो कि यहां अशांति फैलाते हैं। जांच में यह बात भी सामने आई कि करीब 6 छात्रों के एडमिशन के नाम पर 1 करोड़ रुपए इकट्ठा किए गए और सभी की पहचान भी की गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध डाक्यूमेंट्स और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें

राज्य दमन के खिलाफ अभियान, नई दिल्ली में आयोजित होगा 'Let Kashmir Speak' कार्यक्रम

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला