दुनिया के टॉप-10 प्रदूषित देशों में भारत 8वें नंबर पर: टॉप-50 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के 39 शहरों के नाम...

Published : Mar 14, 2023, 09:51 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 09:53 PM IST
air pollution

सार

पीएम 2.5 का स्तर गिरकर 53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर हो गया है, जो अभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 10 गुना अधिक है। 

World Most Polluted cities: प्रदूषण के मामले में भारत दुनिया के देशों में आठवें नंबर पर है। जबकि 2021 में यह पांचवें नंबर पर था। दुनिया के प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत ने थोड़ा सुधार किया है लेकिन दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 80 प्रतिशत शहर भारत के ही हैं। हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी IQ एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की है।

जानिए कौन हैं दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित देश?

दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित देशों में भारत 8वें नंबर पर है। चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत, भारत, मिस्र और ताजिकिस्तान। रिपोर्ट के अनुसार, छह देशों ने WHO PM2.5 दिशानिर्देश (5 µg/m3 या उससे कम का वार्षिक औसत) का पालन किया। यह देश ऑस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, ग्रेनाडा, आइसलैंड और न्यूज़ीलैंड हैं। हालांकि, पीएम 2.5 का स्तर गिरकर 53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर हो गया है, जो अभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 10 गुना अधिक है।

एयरक्वालिटी रिपोर्ट ने 30 हजार से अधिक सैंपल्स 131 देशों से लिए...

हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी IQ एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की। फर्म ने 30,000 से अधिक ग्राउंड-आधारित मॉनिटरों के माध्यम से 131 देशों से डेटा एकत्र किया। इन मॉनिटर्स में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी शामिल रहीं।

दुनिया के प्रदूषित टॉप-50 शहरों में 39 भारत के

दुनिया के टॉप-50 प्रदूषित शहरों में 39 शहर भारत के हैं। भारत के छह मेट्रो शहरों में दिल्ली के बाद कोलकाता सबसे अधिक प्रदूषित है। चेन्नई तुलनात्मक रूप से सबसे स्वच्छ है। लेकिन यहां का प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुरक्षित स्तर से 'सिर्फ' 5 गुना ज्यादा है। हैदराबाद और बेंगलुरु एकमात्र महानगर हैं जहां प्रदूषण के स्तर में 2017 के बाद से औसत से अधिक वृद्धि देखी गई है।

दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी अब दिल्ली नहीं...

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली अबतक दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी। लेकिन अब सर्वे में दिल्ली का नंबर चौथे पर आ गया है। इस साल IQ एयर ने दिल्ली का दो हिस्सों में सर्वे किया। एक नई दिल्ली और दूसरा दिल्ली। सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली चौथे और नई दिल्ली 9वें स्थान पर है। 8वें नंबर पर अफ्रीकी देश चाड की राजधानी अन'जामेना है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में तोशाखाना नीति में बदलाव: राष्ट्रपति से लेकर जज तक 300 डॉलर से अधिक कीमत की गिफ्ट नहीं रख सकेंगे, तोशाखाना गिफ्ट नीलाम भी नहीं होगा

PREV

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत